ऐप पर पढ़ें
wbbse madhyamik 10th result 2024 : पश्चिम बंगाल बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा 2024 का रिजल्टआज जारी किया जाएगा। पश्चिम बंगाल बोर्ड की माध्यमिक के नतीजे कुछ ही देर में बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकते हैं। पश्चिम बंगाल बोर्ड की माध्यमिक (Class 10) के स्टूडेंट्, अपना रिजल्ट रोल नंबर के जरिए चेक कर सकेंगे। लाइव हिन्दुस्तान के इस लिंक पर जाकर भी नतीजे चेक किएजा सकेंगे।
आपको बता दें कि कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षाओं का आयोजन 2 फरवी से 12 फरवरी 2024 तक किया गया था जिसमें करीब 8 लाख छात्रों ने भाग लिया था। इसी प्रकार से पश्चिम बंगाल बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा 16 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी।
पिछले साल पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 19 मई 2023 को घोषित किया गया था। इस रिजल्ट में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 86.15% रहा था। इस प्रकार कुल 6,82,321 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था और कुल 5,65,428 छात्र सफल हुए थे। वहीं 12वीं परीक्षा के नतीजे 24 मई 2024 को जारी किए गए थे जिसमें कुल छात्रों का सफलता प्रतिशत 89.25 फीसदी रहा था। हायर सेकंडरी में कुल 8,24,891 छात्रों ने भाग लिया था और इनमें 7,37,807 छात्र सफल हुए थे।