JAC 12th Board Result 2024: झारखंड बोर्ड ने सभी स्ट्रीम – विज्ञान, वाणिज्य और कला के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो छात्र जेएसी 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career पर भी देख सकते हैं। बता दें, रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड परीक्षा रोल कोड और रोल नंबर का उपयोग करना है। ये नंबर छात्रों के एडमिट कार्ड में लिखे हैं।
इस साल झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 85.88 रहा है। बता दें, आर्टस में 93.16% परीक्षार्थी,कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत परीक्षार्थी, साइंस में 72.70% परीक्षार्थी और वोकेशनल में 89.22% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वहीं पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां 84.26% लड़के और 86.78 प्रतिशत लड़कियां सफल हुईं हैं।
– JAC 12th Result 2024 live : झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट Direct Link, यहां रोल नंबर डालकर करें चेक
झारखंड बोर्ड- यहां देखें डिस्ट्रिक्ट वाइज रिजल्ट
इस बार कॉमर्स में लातेहार अव्वल और पास प्रतिशत के मामले में साहिबगंज से फिसड्डी रहा, वहीं आर्टस में सिमडेगा अव्वल और इस बार पलामू के छात्रों का प्रदर्शन सबसे कम दर्ज किया गया है। साइंस में कोडरमा अव्वल और खूंटी सबसे फिसड्डी रहा है।
झारखंड बोर्ड- ऐसे रहे थे पिछले साल के कक्षा 12वीं के रिजल्ट
पिछले साल, विज्ञान स्ट्रीम के परिणाम 23 मई, 2023 को घोषित किए गए थे, जबकि कला और वाणिज्य स्ट्रीम के परिणाम 30 मई, 2023 को जारी किए गए थे। जेएसी झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को वोकेशनल विषय के साथ शुरू हुई और 26 फरवरी को राजनीति विज्ञान विषय के साथ समाप्त हुई थी। पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में कुल पास प्रतिशत 95.97 प्रतिशत था। कॉमर्स स्ट्रीम में पिछले साल 88.60 प्रतिशत था। इस बार तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट साथ आ रहे हैं, पिछले साल अलग- अलग दिन आए थे।
JAC 12th Board Result 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें डाउनलोड
स्टेप 1: जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर “JAC 12th Board Result Science, Commerce, Arts” स्ट्रीम पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, रोल कोड और अन्य आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: एक पीडीएफ खुल जाएगी और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें, अपने परिणाम की एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें।
पिछले साल ऐसा रहा था झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट
पिछले साल, साइंस स्ट्रीम के नतीजे 23 मई, 2023 को घोषित किए गए थे, जबकि आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे 30 मई, 2023 को जारी किए गए थे। जेएसी ने फरवरी 2024 में इंटर परीक्षा आयोजित की थी। 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 3,44,822 छात्र उपस्थित हुए थे।
बोर्ड ने 19 अप्रैल को कक्षा 10वीं के रिजल्ट घोषित किए थे, जिसमें 90.39% पास प्रतिशत दर्ज किया गया। लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया क्योंकि उनका कुल पास प्रतिशत 91% दर्ज किया गया, जबकि लड़कों ने 89.7% अंक हासिल किए। टॉपर्स की लिस्ट में भी टॉप तीन स्थान लड़कियों ने हासिल किए हैं।