ऐप पर पढ़ें
Jharkhand JAC 12th Result 2024 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 को 12वीं की तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स्, साइंस, कॉमर्स ) का रिजल्ट जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे सुबह 11 बजे घोषित करेगा। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे। रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career पर भी चेक किए जा सकेंगे।
बता दें, झारखंड बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा करेगा। इस साल परीक्षाका आयोजन 6 से 26 फरवरी, 2024 के बीच किया गया था। परीक्षा ओएमआर के लिए दोपहर 2 बजे से 3:35 बजे तक और पुस्तिकाओं के लिए 3:40 से 5:20 बजे तक आयोजित की गई थी। राज्य भर में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 4 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं।