UP Top News Today 29 April 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सुल्तानपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद समेत यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार 29 अप्रैल से नामांकन दाखिले शुरु होंगे। साथ बलरामपुर जिले की गैंसणी विधान सभा की रिक्त सीट पर उपचुनाव के लिए भी पर्चे भरे जाएंगे। जिन लोकसभा सीटों पर सोमवार से नामांकन दाखिले शुरु होंगे उनमें-सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर,श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (सु.), आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सु.),भदोही के लिए चुनाव सम्पन्न किया जाना है। इस तरह से प्रदेश में अब चुनाव अवध और पूर्वांचल में बढ़ रहा है।
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से नामांकन करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से पर्चा भरेंगी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। राजनाथ सिंह के नामांकन में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे। धामी आज बरेली में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। स्मृति ईरानी के नामांकन में एमपी के सीएम मोहन सिंह यादव भी शामिल होंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
Lok sabha Election: दो चरणों में कम मतदान का नतीजों पर क्या पड़ेगा असर? विशेषज्ञ बोले-कांटे की है टक्कर
लोकसभा चुनाव के दो चरणों में अपेक्षाकृत कम मतदान ने दावेदारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव नतीजों में जीत हार का अंतर कम रहेगा और कांटे की टक्कर से नतीजे निकलेंगे। मुकाबले राजनीतिक दल आधारित नहीं बल्कि उम्मीदवार आधारित ज्यादा हो रहे हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दो चरणों में कम मतदान का नतीजों पर क्या पड़ेगा असर? विशेषज्ञ बोले-कांटे की है टक्कर
एनडीए Vs इंडिया गठबंधन, चौथा चरण किसके लिए मुफीद किसके लिए चुनौती भरा
चौथे दौर में चुनावी डगर भाजपा के लिए सबसे ज्यादा मुफीद है तो विपक्ष के लिए सबसे मुश्किल। खास तौर इंडिया गठबंधन के लिए। भाजपा अपनी जीती सभी सीटें बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है तो विपक्ष इन सीटों को छीनने की कोशिश में है। रुहेलखंड और मध्य यूपी तक फैली चौथे चरण की 13 सीटों पर चुनावी बिसात बिछ चुकी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एनडीए Vs इंडिया गठबंधन, चौथा चरण किसके लिए मुफीद किसके लिए चुनौती भरा