सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज शहर में स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज के दीवार का पेंट करते समय श्रमिक गणेश साहू पास से होकर गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।तार से चिपकने के कारण उसकी गर्दन धड़ से अगल हो गई।इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।राजकीय कन्या इंटर कालेज में जिला खनिज निधि से विद्यालय का सुंदरीकरण हो रहा है।वर्तमान में विद्यालय में पेंटिंग का कार्य चल रहा था।रविवार की शाम चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र के करमोहरा गांव निवासी गणेश साहू और उसके मामा का लड़का अमित कालेज के प्रधानाचार्य कक्ष के ठीक सामने बने कक्ष के उपर चढ़कर पेंटिंग कर रहे थे।उसी कक्ष के बगल से हाईटेंशन तार गुजरा है।पेंटिंग के दौरान वह तार से छू गया और करेंट से उसी में चिपक गया।इससे वह पूरी तरह से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।करेंट का असर ऐसा रहा कि युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई। जब वह करेंट से जलने लगा तो वहां विद्यालय के कर्मचारी भी मौजूद थे।उन्होंने फौरन मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों के साथ ही पुलिस को भी दी।मौके पर कस्बा चौकी इंचार्ज राम सिंहासन शर्मा फोर्स के साथ पहुंचे और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब विद्यालय के दूसरी मंजिल का भवन बन रहा था, तब भी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूरी की मौत हुई थी।इसके बावजूद विद्यालय की दीवार से सटे तार को अब तक नहीं हटाया गया।इसका नतीजा रहा कि एक और मजदूर की मौत हो गई।