रांची. बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके सोने-जागने की दिनचर्या का समय निर्धारित नहीं होता. लोग देर रात तक जागते हैं और सुबह 10-11 बजे तक सोते हैं. ऐसे लोग धीरे-धीरे जीवन की अमूल्य चीज को खोते रहते हैं और एक दिन अचानक इसके दुष्परिणाम देखने को मिलते हैं. भविष्य में ऐसे लोगों के साथ कुछ दुर्घटनाएं जरूर होती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य उगने के बाद उठना काफी अशुभ माना गया है. कालांतर में इसका अशुभ परिणाम देखने को मिलता है. रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट व 15 वर्षों से अधिक का अनुभव) ने Local 18 को बताया कि भूलकर भी सुबह लेट से नहीं उठना चाहिए. इससे इंसान का सौभाग्य चला जाता है. इंसान का तेज भी मर जाता है.
क्या होता है सुबह लेट उठने से
संतोष कुमार चौबे बताते हैं कि सुबह लेट उठने से सबसे पहले तो आपकी किस्मत आपसे रूठ जाती है. क्योंकि लेट उठना एक तरह से सूर्य भगवान का अपमान है. सूर्य भगवान आसमान में चमक रहे हैं और आप खर्राटे ले रहे हैं. ऐसे लोगों पर सूर्य भगवान की कृपा नहीं रहती. ऐसे में लोगों के मान-सम्मान, प्रतिष्ठा की हानि होती है. क्योंकि सूर्य देवता इन सब चीजों को देने के कारक हैं.
रूठ जाती है सफलता
ज्योतिषाचार्य ने आगे बताया कि सूर्य देवता की कृपा से ही व्यक्ति को निरोग काया मिलती है. ऐसे में देर से उठने वाले व्यक्ति को भविष्य में गंभीर समस्या झेलनी पड़ती है. इसके अलावा डिप्रेशन, ओवर थिंकिंग जैसी समस्या भी इन लोगों को हमेशा घेरे रहती हैं, जिससे जिंदगी में तनाव और असफलता का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग जितना भी मेहनत कर लें सफलता नहीं मिलती.
कब उठना सबसे सही
ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार बताते हैं कि सबसे सही समय उठने का वैसे तो सुबह के चार से लेकर 6:00 बजे के बीच है. ध्यान रहे सूर्य भगवान उगने के पहले अगर आप किसी भी समय उठ जाते हैं तो उसे ब्रह्म मुहूर्त कहते हैं. यह बड़ा लाभदायक होता है. ऐसे व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान प्रतिष्ठा, चेहरे पर तेज देखने को मिलता है. वहीं, सफलता भी उनके कदम चूमती है. ऐसे लोगों के चेहरे पर भी अलग सा आकर्षण होता है.
कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366
.
Tags: Astrology, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 11:36 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.