मंगल और राहु की युति से अंगारक योग का निर्माण हुआ.अंगारक योग मेष राशि पर बुरा असर डालेगा.
Angarak Yoga Negative Impact : कुण्डली में जो भी योग बनता है, उसका असर मानव के जीवन पर जरूर देखने को मिलता है. अच्छे योग व्यक्ति को कई तरह से सफलता दिलाते हैं, वहीं अशुभ योग इंसान के जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कुंडली में राहु और मंगल एक साथ बैठते हैं तो अंगारक योग का निर्माण होता है. जहां अंगारक योग का कुछ राशियों पर सकारात्मक असर रहेगा, वहीं ये योग कुछ राशियों को नकारात्मक रूप से भी प्रभावित कर रहा है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से उन राशियों के बारे में.
अंगारक योग का प्रभाव
अंगारक योग के कारण व्यक्ति का स्वभाव आक्रामक, हिंसक और नकारात्मक हो जाता है. 31 मई तक तीन राशियों में अंगारक योग का नकारात्मक प्रभाव रहेगा, जिसके कारण कई दिक्कतें इन राशि के जातकों को हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें – बढ़ने लगा है कर्ज का बोझ, मकान बिकने की आ गई नौबत, हो सकता इस ग्रह का अशुभ परिणाम, करें ये सरल उपाय
1. मेष राशि – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंगारक योग में मेष राशि के जातकों को अशुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. उन्हें अपनी सेहत के साथ-साथ आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान देना होगा. इस योग के बनने से कई कामों में अड़चने आएंगी और काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. साथ ही मानसिक परेशानियां बढ़ेंगी और नकारात्मकता भी बढ़ेगी.
उपाय – जातक को रविवार के दिन उगते सूर्य नारायण को अर्घ्य देने से लाभ होगा.
2. कन्या राशि – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कन्या राशि के जातकों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इस दौरान सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद भी हो सकता है. इस राशि के जातकों को अपनी वाणी पर संयम रखने की जरूरत है.
उपाय – हर गुरुवार को भगवान विष्णु की आराधना करें और गौ माता को रोटी खिलाएं.
यह भी पढ़ें – किस पत्ते पर लगाएं भगवान को भोग? भूलकर भी इन धातु के बर्तन का न करें उपयोग, जानें नियम
3. कुंभ राशि – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अंगारक योग बनने से कुंभ राशि के जातकों को अशुभ परिणाम मिल सकते हैं. जमीनी वाद-विवाद से बचने की आवश्यकता है. आपके व्यापार पर भी अशुभ असर देखने को मिल सकता है.
उपाय – हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाएं और बजरंगबली की विधिवत पूजा-पाठ करें. इससे इस योग के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 11:32 IST