UP Top News Today 26 April 2024: यूपी की आठ सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान बूथों पर मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण में कम वोटिंग को लेकर जहां राजनीतिक दलों में चिंता थी वहीं दूसरे चरण में सुबह से ही बूथों पर लगी लम्बी कतार ने दलों और नेताओं को काफी राहत दी है। हर उम्मीदवार इसका अपने-अपने ढंग से विश्लेषण कर रहा है। इस बीच मथुरा लोकसभा क्षेत्र के मांट विधानसभा क्षेत्र में स्थित नगला वृंदा बूथ पर करीब साढ़े तीन घंटे (10:30 बजे तक) में ही 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस बूथ पर करीब 500 वोट हैं जिनमें से दो सौ वोट साढ़े 10 बजे तक डाले जा चुके थे।
मतदान शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील की। दूसरे चरण के तहत यूपी की अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। इन आठ सीटों पर कुल 91 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
कहीं EVM की गड़बड़ी, कहीं धमकाने का आरोप; सपा ने लगाई शिकायतों की झड़ी
देश के 12 राज्यों के साथ यूपी की आठ सीटों पर दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर पुलिस- प्रशासन पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। सपा का कहना है कि कहीं ईवीएम खराब हो रही है तो कहीं पुलिस मतदाताओं को धमका रही है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 17704 पोलिंग बूथ और 7797 केन्द्र हैं। इनमें 3472 संवेदनशील बूथ हैं।
कहीं EVM की गड़बड़ी, कहीं धमकाने का आरोप; सपा ने लगाई शिकायतों की झड़ी
यूपी की इन ट्रेन में बढ़े कोच, वाराणसी से दिल्ली के लिए स्पेशल, देखें शेड्यूल
गर्मी के मौसम में आपकी छुट्टियों की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। रेलवे एक ओर जहां ट्रेनों के संचालन का समय बढ़ा रहा है। वहीं दूसरी ओर रेलवे ने कई ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने टनकपुर से मथुरा जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05062 व 05061 विशेष गाड़ी का संचालन अवधि बढ़ाया है।
यूपी की इन ट्रेन में बढ़े कोच, वाराणसी से दिल्ली के लिए स्पेशल, देखें शेड्यूल
चारधाम: 11 दिन में 15 लाख रजिस्ट्रेशन, कर लें यह काम नहीं तो टेंशन
चारधाम यात्रा को लेकर देशभर के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। पंजीकरण शुरू होने के 11 दिन में ही 15 लाख 12 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पंजीकरण करा चुके हैं, जीएमवीएन की आठ करोड़ से ज्यादा की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
11 दिन में 15 लाख रजिस्ट्रेशन, कर लें यह काम नहीं तो टेंशन
शर्मनाक! दोस्त के घर बुलाकर छात्रा से बनाए संबंध, किया वीडियो वायरल
अलीगढ़ में छर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में दोस्त के घर बुलाकर युवक ने छात्रा से शारीरिक संबंध बना लिए। इसी बीच अश्लील वीडियो बना ली। विरोध करने पर वीडियो बायरल कर दी। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। लड़की का बयान दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगी।
शर्मनाक! दोस्त के घर बुलाकर छात्रा से बनाए संबंध, किया वीडियो वायरल
अवैध संबंधों के चलते महिला के प्रेमी को मौत होने तक गाड़ी से कुचला
फिरोजाबाद के एका क्षेत्र में अवैध संबंधों में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। दबंगों ने दिनदहाड़े उसे मैक्स गाड़ी से कुचलकर मार डाला। वारदात से इलाके में दहशत है। पीड़ित परिवार की ओर से पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। एका के नगला मान्धाती निवासी राजीव उर्फ रासू (21) पुत्र रहीशपाल शिकोहाबाद में रहकर कोचिंग कर रहा था।
अवैध संबंधों के चलते महिला के प्रेमी को मौत होने तक गाड़ी से कुचला
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स पढ़ने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।