ऐप पर पढ़ें
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों को लेकर दाखिले की प्रक्रिया आज 25 अप्रैल से शुरू करेगा। पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण 25 मई तक खुला रहेगा। स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की तारीखें मई के मध्य तक घोषित की जाएंगी। डीयू पीजी कोर्सेज में दाखिले सीयूईटी पीजी प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर होंगे। पीजी कोर्सेज के साथ आज से ही 3 बी.टेक कोर्सेज की 120 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू होगी।
डीयू पीजी 2024 आवेदन शुल्क
डीयू पीजी दाखिले के लिए आवेदन शुल्क यूआर/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए प्रति कोर्स 250 रुपये है। इसके अलावा, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम ( CSAS) के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेगा। वैलिड सीयूईटी पीजी स्कोर वाले छात्रों के पास सीट स्वीकार करने, उसे फ्रीज करने या एडमिशन प्रक्रिया से बाहर निकलने का ऑप्शन होगा। अधिकारी डीयू की पीजी सीटें भरने के लिए कई राउंड की काउंसलिंग आयोजित करेंगे। पिछले साल एडमिशन के लिए स्पॉट और मॉप-अप राउंड सहित डीयू पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के 5 राउंड आयोजित किए गए थे।
इस साल स्नातकोत्तर (नॉन कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड सहित) के लिए कुल 13,500 सीट, और बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए 60-60 सीट पर दाखिले होंगे। बीटेक के लिए प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के माध्यम से होगा, जबकि बीए एलएलबी के लिए प्रवेश कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) से होगा।