भारत में लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस चुनाव के मद्देनजर इंडिया टीवी ने चुनाव मंच कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें जिसमें देश के कई दिग्गज नेता अपने और अपनी पार्टी का पक्ष रखा है। इसी क्रम में भाजपा नेता गौरव भाटिया और शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका ने भी चुनाव मंच के कार्यक्रम में भाग लिया। दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई सवालों के जवाब दिए।
गौरव भाटिया ने कहा कि हमने उत्तराखंड में यूसीसी लागू कर के दिखाया है। भाटिया ने दावा किया कि भाजपा की सरकार तीसरी बार भी आ रही है। वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह जनता की ताकत पर भरोसा रखती हैं और उन्हें भरोसा है कि तीसरे राउंड में कांग्रेस/INDI गठबंधन की सरकार निश्चित रूप से आ रही है।
गौरव भाटिया ने कहा कि हिंदू बहुसंख्यक हो के शांतिप्रिय है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने हिंदू आतंकवाद की बात कही। गौरव भाटिया ने बालासाहब ठाकरे को याद करते हुए कहा कि वह सोनिया गांधी या कांग्रेस के सख्त विरोधी थे और उद्धव ठाकरे उसी कांग्रेस के साथ चले गए। उन्होंने सावरकर पर आपत्तिजनतक टिप्पणियों पर शिवसेना यूबीटी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने हमेशा से राम मंदिर बनाने के लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि हमने 2019 से ही सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की है लेकिन भाजपा सरकार सावरकर के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है।
संपत्ति के बंटवारे के मुद्दे पर गौरव भाटिया ने कहा कि पीएम मोदी ने इस मामले पर स्पष्ट बयान दिया है। गौरव ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है तो ये आपकी संपत्ति किसे देंगे। कांग्रेस का मैनिफेस्टो कहता है कि बहुसंख्यकवाद की कोई जगह नहीं है। गौरव ने इस दौरान बाटला हाउस संदशखाली का भी मुद्दा उठाया। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आज महंगाई के कारण आज लोगों ने सोने को गिरवी रखकर कर्जा लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई समेत तमाम मुद्दों पर से ध्यान हटाना चाहती है।