ऐप पर पढ़ें
यूपी में भीषण गर्मी के प्रकोप के बीच मंगलवार को भले ही कुछ जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया लेकिन ज्यादातर स्थानों पर पारा 40 के ऊपर ही रिकॉर्ड किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए बलिया के जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया है। अब आठवीं तक के स्कूल दोपहर 12.30 तक ही चलेंगे। इससे पहले दो बजे तक चलाए जा रहे थे। हालांकि 12.30 पर भी उतनी ही गर्मी रहती है जितनी दो बजे महसूस होती है। ऐसे में अभिभावकों की मांग है कि स्कूल को 11 बजे तक ही चलाना चाहिए। डीएम के आदेश के बाद बीएसए ने सभी स्कूलों को इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।
बीएसए मनीष कुमार सिंह के अनुसार जिलाधिकारी ने मौसम विभाग द्वारा जारी पत्र को देखते हुए समय में परिवर्तन का आदेश दिया है। मौसम विभाग द्वारा 01.04.2024 को जारी आदेश में कहा गया है कि जून 2024 तक तापमान में वृद्धि एवं लू-प्रकोप की प्रबलता रहेगी। उसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधक प्राधिकरण लखनऊ ने हीट वेव से निबटने की तैयारी का आदेश दिया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किये जा रही एडवाइजरी के आधार पर बलिया में बढ़ते तापमान के कारण छात्रों के हित को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों को सुबह 7.30 से 12.30 तक चलाया जाएगा। यह आदेश सरकारी परिषदीय स्कूलों के साथ ही सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर भी 24 अप्रैल से लागू होगा।
ऐसे में स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में शुद्ध पेयजल और ओआरएस पैकेट के साथ आवश्यक दवाओं की उपलब्धता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही कक्षा के बाहर चलने वाली गतिविधियां पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा गया है। विद्यार्थियों को लू से बचाव के लिए जागरूक करने को भी कहा गया है। जागरूकता संदेशों को विद्यालय सूचना वोर्ड पर चस्पा करने का भी आदेश दिया गया है।