ऐप पर पढ़ें
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को प्रस्तावित है। इसी दिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट की भी परीक्षा तिथि भी तय की गई है। दोनों परीक्षा टकराने से अभ्यर्थियों में ऊहापोह की स्थिति है। क्योंकि अधिकांश अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं। प्रतियोगी छात्र एक परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए 20 अप्रैल से 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई तय की गई है। आवेदन में संशोधन 13 से 15 मई तक होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। इस बार यूजीसी ने अपनी परीक्षा प्रक्रिया में व्यापक बदलाव किया है। अब यह परीक्षा ऑनलाइन की बजाय पुन ऑफलाइन मोड से ओएमआर शीट पर होगी। अब नेट के स्कोर के माध्यम 70 प्रतिशत और 30 प्रतिशत साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश निर्धारित होगा, जिसके कारण जहां शोध को बढ़ावा मिलेगा, वहीं पर विश्वविद्यालयों पर शोध प्रवेश परीक्षा के आयोजन का बोझ भी कम होगा।
आईएएस की 180 और आईपीएस की 150 वैकेंसी समेत 1056 रिक्तियां
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून 2024 को होगा। इस बार इसके जरिए आईएएस की 180 और आईपीएस की 150 वैकेंसी समेत 1056 रिक्तियां भरी जाएंगी। यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा। यूपीएससी हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है जिसमें 9 से 10 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं।