चोपन (मनोज चौबे)
चोपन। थाना क्षेत्र के नार्दन कालोनी में लोको पायलट के आवास पर चोरों ने धावा बोलकर नगदी समेत लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिया।सोमवार को जब लोको पायलट आवास पर पहुंचे तो ताला टूटा देख सत्र रह गए।बताया कि चोरों ने लाखों के आभूषण सहित 60 हजार रुपये नगदी की चोरी कर ली।यह घटना रेलकर्मियों में चर्चा का विषय बना है।जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी के निकट रेलवे नर्दन कॉलोनी क्वार्टर संख्या 254 बी निवासी राजकुमार राम चोपन रेलवे स्टेशन के अंतर्गत लोको पायलट के पद पर कार्यरत है।12 अप्रैल से 21 अप्रैल तक अवकाश लेकर शादी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने किसी रात में क्वार्टर में अंदर घुस कर आभूषण समेत नगदी की चोरी कर ली।सोमवार की सुबह जब रेल कर्मी पलामू एक्सप्रेस से पटना से चोपन अपने क्वार्टर पहुंच कर ताला खोला तो देखा कि उनका क्वार्टर अंदर से बंद है जोर का धक्का दिया तो दरवाजे की कुंडी टूट गई और अंदर का नजारा देख सन्न रह गया।उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया और अंदर जाकर देखा तो क्वार्टर के सभी सामान बिखरे पड़े थे, अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था।उन्होंने सामानो और नगद राशि की जांच की तो सब गायब मिला।रेलकर्मी ने अपने उच्चाधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी है।सूचना मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।रेलवे यूनियन के शाखा सचिव उमेश सिंह ने बताया कि रेल कर्मियों को कई कई दिन घर से बाहर ड्यूटी के सिलसिले में रहना पड़ता है।रेलवे कर्मचारियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं हो रही है जिससे सभी कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।मांग किया कि पुलिस प्रशासन कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द इस चोरी का पर्दाफाश करे।