UP Top News Today 20 April 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में राम नवमी का जुलूस निकालने के दौरान हुई झड़प पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार में सनातन आस्था को आहत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित सभी राज्यों में जहां रामनवमी के उत्सव और शोभायात्राएं सकुशल संपन्न हुईं वहीं टीएमसी सरकार की तुष्टिकरण की नीतियों के चलते वहां रामनवमी शोभायात्रा पर हमले हुए हैं। सनातन आस्था को आहत करने की कुचेष्टा किस हद तक हो रही है यह वहां फिर से देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर बरेली में बसपा को तगड़ा झटका लगा है। बसपा उम्मीदवार ने एफिडेविक में जानकारी नहीं भरी तो आरओ ने उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया है। बरेली में अब भाजपा और सपा उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिलेगा।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
बरेली में बसपा उम्मीदवार का पर्चा खारिज
दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बरेली में बसपा को तगड़ा झटका लगा है। बरेली लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार का जांच के दौरान पर्चा खारिज कर दिया गया है। नामांकन पत्र में कमियां बताते हुए उसे खारिज किया गया है। वहीं दूसरी ओर आंवला में बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ने वाले सत्यवीर का भी पर्चा खारिज कर दिया गया।
BSP को बरेली में झटका, छोटेलाल और आंवला से सत्यवीर का पर्चा खारिज
यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट कुछ ही पलों मे यहां एक क्लिक में पाएं
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का अब से कुछ ही मिनट्स में जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के अनुसार, कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों का रिजल्ट आज, दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा परिषद मुख्यालय, प्रयागराज में की जाएगी।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट कुछ ही पलों मे यहां एक क्लिक में पाएं
अखिलेश-डिंपल की बेटी अदिति भी प्रचार में उतरीं, मां के लिए मांगे वोट
लोकसभा चुनाव-2024 में यूपी जिन सीटों की सर्वाधिक चर्चा हो रही है उनमें से एक है मैनपुरी। इस सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं। डिंपल यादव के प्रचार अभियान में पहली बार उनकी बेटी अदिति यादव भी दिख रही हैं, जिनकी मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। समाजवादी पार्टी का गढ़ रही मैनपुरी सीट पर इन दिनों अदिति मां डिंपल के लिए लोगों से वोट मांग रही हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अखिलेश-डिंपल की बेटी अदिति भी प्रचार में उतरीं, मां के लिए मांगे वोट
चुनाव ड्यूटी में महिलाओं को अब नो टेंशन, बच्चों को संभालेगा प्रशासन
यूपी लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगने पर महिला कर्मियों के लिए बच्चों को संभालना खासा मुसीबत भरा होता है। इस पर लोकसभा चुनाव में ड्यूटी करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए गोंडा प्रशासन ने बेहतरीन पहल की है। पोलिंग पार्टी में सम्मिलित महिला कर्मियों के छोटे बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी भी अब जिला प्रशासन उठाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चुनाव ड्यूटी में महिलाओं को अब नो टेंशन, बच्चों को संभालेगा प्रशासन
ढीले थे चुनाव लड़ने वाले…राकेश टिकैत ने बता दिया कौन पड़ा कमजोर
लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ। इस दौरान यूपी और बिहार के वोटरों ने कम मतदान से चौंका दिया। चुनाव आयोग के भरपूर प्रयास के बावजूद 62.37 फीसदी ही मतदान हुआ, जबकि वर्ष 2019 में पहले चरण के दौरान 69.5 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान का अंतिम आंकड़ा शनिवार यानी आज आने की संभावना है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ढीले थे चुनाव लड़ने वाले…राकेश टिकैत ने बता दिया कौन पड़ा कमजोर
चुनाव के बीच में पल्लवी की पार्टी को HC से बड़ा झटका, खारिज की याचिका
लोकसभा चुनाव के बीच हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पल्लवी पटेल की पार्टी को बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने अपना दल (कमेरावादी) की ओर से अध्यक्ष कृष्णा पटेल द्वारा दाखिल वह याचिका खारिज कर दी है, जिसमें ‘लिफाफा चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने का आदेश चुनाव आयोग को देने की मांग की गई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: चुनाव के बीच में पल्लवी की पार्टी को HC से बड़ा झटका, खारिज की याचिका
यूपी में और झुलसाएगी गर्मी, तेज हवा के चलते डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट
तेज गर्म हवा और चिलचिलाती धूप के बीच लख्नऊ के लोग गर्मी से बेहाल रहे। शुक्रवार को सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक था। रात में भी तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यूपी में और झुलसाएगी गर्मी, तेज हवा के चलते डायवर्ट करनी पड़ी फ्लाइट
मैनपुरी भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से 4 महिलाओं की मौत, 2 दर्जन घायल
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में भोगांव में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हैं। घटना से ट्रैक्टर सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
मैनपुरी भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से 4 महिलाओं की मौत, 2 दर्जन घायल
UP: रील के लिए उल्टा लटककर दिखा रहा था स्टंट, सिर के बल गिरते ही मौत
रील बनाने के चक्कर में एक और जान चली गई। यूपी के बांदा जिले में यह घटना हुई है। इंस्ट्राग्राम के लिए रील बनाते समय एक युवक एक प्राइमरी स्कूल के बारजे से सिर के बल नीचे गिर पड़ा, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया।
रील के लिए उल्टा लटककर दिखा रहा था स्टंट, सिर के बल गिरते ही मौत
UP Board Class 10 Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट आज यहां चेक कर सकेंगे
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम अब से कुछ घंटे बाद जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला की ओर शुक्रवार को सूचना जारी की गई थी किहाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 20 अप्रैल 2024 को दोपहर बाद 2 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयाराज से घोषित किया जाएागा।
UP Board Class 10 Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट आज यहां चेक कर सकेंगे
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।