विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनवमी के महापर्व पर बुधवार दोपहर लगभग 3:00 बजे दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से संबंध श्री राम मंदिर, मूडिसेमर ग्राम पंचायत के शिव मंदिर से महावीर झंडा, रामनवमी सेवा समिति के द्वारा बीते कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी लगभग 12 फीट ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा के साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र पर जय श्री राम जय श्री राम के जय घोष के साथ दर्जनों युवाओं की टोली लाठी, डंडे, तलवार से कर्तव्य दिखाते हुए मां काली मंदिर के ठीक सामने से जुलूस निकाला।वही बीते दो वर्षों से हलवाई चौक से जय भवानी क्लब के द्वारा अयोध्या में स्थापित भगवान श्री राम की मूर्ति व बजरंगबली की मूर्ति की मनोरम झांकी की छटा के साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र पर आएंगे आएंगे प्रभु श्री राम आएंगे के गीतों पर सैकड़ो महिलाएं व पुरषो की टोली नाचते गाते काली मंदिर के प्रांगण में चल रहे विशाल भंडारे में पहुंची जहां पंडित मनोज तिवारी के द्वारा पूजन अर्चन के पश्चात जुलूस रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के कोन मोड चौराहा, सब्जी मंडी, रामलीला ग्राउंड, हवालई गली होते हुए झारखंड बॉर्डर पर स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंच जहां मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा सैकड़ो की संख्या में आए महावीर झंडा का पूजा किया, तत्पश्चात युवाओं व महिलाओं की टोली नाचते गाते जय श्री राम के जय घोष के साथ अपने-अपने घरों को गए।इस दौरान स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिखा।