रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा/सर्वेश सिंह)
रेणुकूट। पिपरी पुलिस ने दो दिनों पूर्व दुद्धी से हुए एक व्यक्ति के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।पिपरी पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को रेणुकूट की रहने वाली कुसुम पांडेय ने पिपरी थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि 15 अप्रैल को उनके पति बृजेश पांडेय रेणुकूट से तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए दुद्धी गए थे परंतु घर वापस नहीं आए।इस संबंध में पुलिस ने पिपरी थाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 465 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, मामले के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया जिसमें सर्विलांस सेल के सहयोग से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्त राजा बाबू उर्फ राजासिंह व विकास वर्मा पुत्र सुरेंद्र कुमार दोनों निवासी रामनगर दुद्धी व एक अभियुक्ता प्रतिभा मिश्रा पत्नी सूर्यप्रकाश मिश्रा निवासी डूमरडीहा को गिरफ्तार किया गया और अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी की गई, मामले में धारा 364 व 34 की बढ़ोतरी भी की गई।सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणों ने बताया कि बृजेश पांडेय की नजदीकी अभियुक्ता प्रतिभा मिश्रा से थी, दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती रहती थी।प्रतिभा मिश्रा का पूर्व से राजा उर्फ राजाबाबू से प्रेमसंबंध था जिस पर राजा प्रतिभा से नाराजगी व्यक्त करते हुए बृजेश पांडेय से बातचीत न करने के लिए कहता था।इसी बीच प्रतिभा मिश्रा द्वारा बृजेश पांडेय को मना करने पर भी ना मानने और मिलने हेतु दबाव बनाया जाता था।अभियुक्तगणों द्वारा योजना बनाकर प्रतिभा मिश्रा से वार्ता कराकर बृजेश पांडेय को दुद्धी बुलाकर रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई, योजना के मुताबिक प्रतिभा मिश्रा ने राजाबाबू के कहने पर 15 अप्रैल की रात्रि 8 बजे दुद्धी रेलवे क्रॉसिंग के पास बुलाया जहां बृजेश पांडेय अपने घर से तिलक में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था।दुद्धी रेलवे क्रॉसिंग पहुंचने पर बृजेश पांडेय को प्रतिभा मिश्रा, राजाबाबू एवं विकास वर्मा द्वारा अपहरण कर बंधक बना लिया गया और कोई संदेह न हो इसलिए अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत के मोबाइल से बेटे व पत्नी से वार्ता कराते रहे।अभियुक्तगण ने अपहृत की हत्या करने की योजना दिन का समय हो जाने के कारण स्थगित कर दी गई तथा उनके द्वारा अगले रात्रि का इंतजार किया जाने लगा कि इसी बीच पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर अपहृत की सकुशल बरामदगी कर ली गई।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को न्यायालय के लिए रवाना कर दिया है।