सोनभद्र (विकास द्विवेदी)
सोनभद्र। यूपी की आखरी विधानसभा सीट खाली होने से एक बार फिर उपचुनाव सियासी जंग देखने को मिलेगी। जनपद में मंगलवार को दुद्धी विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने श्रवण गोंड को अपना प्रत्याशी बनाया हैं।वही पूर्व में ही समाजवादी पार्टी ने विजय सिंह गोंड़ को सपा प्रत्याशी बना चुकी हैं।बता दें कि भाजपा के दुद्धी क्षेत्र से विधायक रहे राम दुलारे गोंड़ को अपर सत्र न्यायाधीश सोनभद्र ने नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में 25 वर्ष कैद की सजा सुनाई थी।इसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी।अब दुद्धी विधानसभा की सीट खाली हो चुकी है।इस पर उपचुनाव प्रस्तावित है।दुद्धी विधानसभा उपचुनाव एक जून को होगा और रिजल्ट 4 जून को रिजल्ट घोषित होंगे।
दुद्धी विधानसभा सीट : आंकड़ों के आइने में
दुद्धी विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3 लाख 16 हजार है।जिसमें गोंड जाति के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है।सूत्रों की माने तो यहां पर गोंड 46 हजार, दलित 38 हजार, खरवार 18 हजार, वैश्य 32 हजार, ब्राह्मण 19 हजार, मुस्लिम 21 हजार, यादव 20 हजार और बाकी अन्य जातियों के वोट हैं।सपा दलित, मुस्लिम, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के वोट बैंक को जोड़ने का दांव खेल सकती है।