मोटोरोला एज 50 प्रो को आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 3 बजे शुरू होगी और ग्राहक आज इसे स्पेशल प्राइज़ के तहत 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे. बताया गया है कि ये दुनिया के पहले AI पावर्ड प्रो ग्रेड कैमरा के साथ आएगा. साथ ही सेल बैनर से ये भी पता चला है कि इस फोन को खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते 2,250 रुपये का फायदा हो जाएगा. अगर आप मोटोरोला के फैन हैं और कोई अच्छा सा फोन खरीदने की तलाश में है तो आपके लिए ये फोन बेस्ट साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…
मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. पानी और धूल से बचाव के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलती है, और इसका वेगन लेदर फिनिश इसे एक प्रीमियम टच देती है.
फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर काम करता है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है. मोटोरोला अपना हेलो UI पेश करता है जो स्टॉक एंड्रॉयड जैसा एक्सपीरिएंस प्रदान करता है, जिसमें कुछ मोटो ऐप्स पहले से लोड होते हैं. कंपनी का कहना है कि आपको 3 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी सपोर्ट मिलेगा.
मिलेगा 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
ये डिवाइस डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है. कैमरे के तौर पर मोटोरोला एज 50 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. फोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.
पावर के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 125W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है, और 50W वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है. अलग-अलग स्पीड के साथ दो चार्जर पेश करने की बात हमारे लिए कोई मायने नहीं रखती है, खासकर जब फोन के लिए डिफॉल्ट चार्जिंग सपोर्ट 125W है.
.
Tags: Mobile Phone, Motorola
FIRST PUBLISHED : April 16, 2024, 12:43 IST