नई दिल्ली. यूट्यूबर एल्विश यादव बीते दिनों से विवादों में हैं. सांप के जहर मामले में उनका नाम आने के बाद काफी बवाल मचा था. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई. हालांकि अभी वह जेल के बाहर हैं. इसी बीच एल्विश ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक चमचमाती गाड़ी खरीदी है. उन्होंने मर्सिडीज जी-वैगन ली है जिसकी कीमत 2 करोड़ के करीब है. उन्होंने अपनी गाड़ी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. जिस देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे हैं.
एल्विश ने अपने व्लॉग में बताया है कि वह इस कार को खरीदने साल 2022 में ही खरीना चाहते थे. लेकिन उनकी विश पेडिंग में पड़ी रही. आगे पोस्ट में एल्विश ने 2022 में किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी किए जाने के बारे में खुलासा किया जिसके साथ उनका उठना बैठना था. हालांकि, वीडियो में उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं लिया. लेकिन ये जरूर बताया है कि उन्होंने धोखे की वजह से अभी तक अपनी कार नहीं ले पाए थे लेकिन अब उनका सपना पूरा हो गया. अब 2 साल बाद एल्विश ने अपनी इच्छा पूरी की. हांलाकि एल्विश के इस खुशी से कई सारे सोशल मीडिया आपत्ति जता रहे हैं. उनके पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कमेंट किया है.
विवादों में रहे एल्विश यादव
एल्विश हाल के महीनों में अपने विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं. इस साल की शुरुआत में उन्हें नोएडा पुलिस ने सांप के जहर के मामले में गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों और भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी के तहत आपराधिक साजिश के तहत दर्ज किया गया था. उनकी गिरफ्तारी के एक दिन बाद, एनडीटीवी ने दावा किया कि एल्विश ने अपने अपराध कबूल कर लिए हैं. हालाँकि, कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया.
50,000 के जमानत बांड पर मिली जमानत
एक हफ्ते बाद, यादव को 50,000 के जमानत बांड पर जमानत दे दी गई. उसी के बारे में बात करते हुए, उनके वकील प्रशांत राठी ने मीडिया को बताया, “इस मामले में हमारी दलील यह थी कि उन पर झूठा आरोप लगाया गया था और उनसे या उनके दोस्तों से कोई पदार्थ प्राप्त नहीं किया गया था जिससे एनडीपीएस अधिनियम का उल्लंघन हुआ हो. अदालत ने उन्हें (एलविश यादव) और उनके दो दोस्तों को 50,000 रुपये की दो जमानत राशि पर जमानत दे दी है. बाद में, एल्विश ने भी जेल में बिताए समय को याद किया और इसे अपने जीवन का बहुत बुरा दौर बताया.
.
Tags: Elvish Yadav
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 13:26 IST