बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। भारत के संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती रविवार को बभनी में धूमधाम से मनाई गई।इस मौके पर दलित संगठनों की ओर से क्षेत्र में भव्य रैली निकाली गई।यह रैली जनता महाविद्यालय के प्रांगण से रवाना हुई, जो बभनी बाजार से होते हुए घघरी, बरवें, करकच्छी तक चली।रैली में पुरुष, महिलाएं बुढ़े जवान सभी डांस करते नजर आए।रैली में हजारों की संख्या में पुरुष महिलाओं ने भाग लिया।वहीं युवा हाथों में नीले झंडे लेकर ओर बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर अमर रहे और जय भीम के नारे लगाते हुए चल रहे थे।इस दौरान जनता महाविद्यालय में सभी लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।इस मौके पर राम बिलास, रामनरेश, राजेश कुमार, पृथ्वी, महेंद्र प्रसाद, बंश बहादुर, रामचंद्र, नंदलाल आदि लोग मौजूद रहे।