बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
बभनी। बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों के साथ साथ ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी पर डा भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम ने अम्बेडकर जी को जीवन परिचय और उनसे प्रेरणा लेकर समाज को मजबूत करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता अम्बेडकर जी कठिनाईयों में भी शिक्षा ग्रहण कर पूरे भारत के लिए प्रेरणास्रोत बने।इस दौरान शिक्षक आरिफ अहमद, कमलेश कुमार, चन्द्रशेखर पाण्डेय, मुकेश त्रिपाठी, राजेश अग्रहरि, राजेश कुमार, समाज सेवी महेन्द्र कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।