बभनी (चंद्रसेन पांडेय)
– बगैर सूचना के मनमानी वेतन कटौती से भी क्षुब्ध हैं कर्मचारी
– स्किल्ड और अनस्किल्ड कर्मचारियों को दिया जा रहा समान मानदेय
बभनी। विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी के बैनर तले हड़ताल शुरू कर दिया है। तीन सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारियों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।विकास खण्ड बभनी में कार्यरत संविदा बिजली कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।कर्मचारियों ने विभाग को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौप कर कार्यवाही की मांग की थी जिसमें संविदा कर्मियों के रूके मानदेय का भुगतान किया जाए।जिन संविदा कर्मियों को स्किल्ड से अनस्किल्ड किया गया है उन्हें वापस किया जाए और उनके कटे मानदेय को वापस किया जाए।दुर्घटनाग्रस्त कर्मियों को तत्काल मुआवजा दिया जाए सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार से संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।इसको लेकर बभनी व नधिरा सब स्टेशनों के लगभग तीन दर्जन कर्मचारी धरने पर है।विभाग 15 अप्रैल तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो संविदा कर्मचारी भूख-हड़ताल करने को लेकर बाध्य होंगे।इस दौरान एस एस ओ अरविंद मौर्य, कृष्ण कुमार मौर्य, दिलीप कुमार मौर्या, मनोज कुमार गुप्ता, रमेश कुमार, मनोज कुमार सहित रामनारायन यादव, सुनिल कुमार, उदय कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, किशोरी लाल, रामदेव, अनिल कुमार, हीरा लाल, विवेक कुमार, शिवशंकर, बलइन्दर, अशोक कुमार, श्रवण कुमार, अरविंद कुमार, प्रेमलाल, विजय कुमार, भोला प्रसाद शामिल रहे।
संविदा कर्मियों के संसाधनों का पैसा खा रहे ठेकेदार
बभनी। विकास खण्ड बभनी और नधिरा सब स्टेशन पर कार्यरत संविदा कर्मियों के मानदेय और संसाधनों पर विभाग के ठेकेदार डकार रहे हैं।तैनात संविदा कर्मियों को आज तक सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी अर्थ चैन, सेफ्टी, हेलमेट, ग्लब्स क्षमता, टार्च, रस्सी, चैन पुली, पोर्टेबल सीढ़ी, बम बूट, सेफ्टी हेलमेट, विद टार्च सहित अन्य संसाधनों को उपलब्ध नही कराया जा रहा है।जिसको लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।