नई दिल्ली. Samsung Galaxy A34 5G की कीमत में भारत में 6,000 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है. ये फिलहाल एडिशनल बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ उपलब्ध है. इस 5G स्मार्टफोन को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया गया था. इसकी लॉन्चिंग Galaxy A54 5G के साथ की गई थी. Galaxy A34 5G में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं डिस्काउंट.
सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर Galaxy A34 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट को 30,999 रुपये की ओरिजनल प्राइस की जगह 24,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं, फ्लिपकार्ट पर 8GB + 256GB वेरिएंट 26,499 रुपये में उपलब्ध है. यानी यहां 32,999 रुपये की ओरिजनल प्राइस की तुलना में 6,500 रुपये की कटौती देखी जा सकती है.
फोन पर ग्राहक 4,073 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं. वहीं, यहां 1,187 रुपये की प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर स्टैंडर्ड EMI ऑप्शन भी दिए जा रहे हैं. साथ ही फोन पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए भी ऑफर्स मौजूद है. ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: WhatsApp ने भारत में शुरू की मेटा AI चैटबॉट की टेस्टिंग, यूजर्स ऐसे कर सकते हैं एक्सेस
Samsung Galaxy A34 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर पर चलता है और यहां 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. साथ ही यहां 8MP सेकेंडरी सेंसर और 5MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा भी मौजूद है. फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां IP67 सर्टिफाइड बिल्ड भी है.
.
Tags: 5G Smartphone, Samsung, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 11:31 IST