UP Top News Today 13 April 2024: भाजपा ने सहारनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा भड़काऊ बयान दिए जाने की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की है। इमरान के खिलाफ विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी मसूद ने जनसभा में वर्ग विशेष को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में फिर भाजपा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना।
अपना दल कमेरावादी के केंद्रीय कार्यालय लखनऊ में डॉ. पल्लवी पटेल के उपस्थति में कल देर शाम तक चली बैठक के बाद पीडीएम गठबंधन के प्रत्याशियों की पहली सूची आज शनिवार को सुबह जारी की गई। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने कहा कि पीडीएम उत्तर प्रदेश मजबूती से चुनाव लड़ेगी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
हैवान बने पति ने बेरहमी से पत्नी का किया कत्ल, पहले चाकू से गोदा फिर मूसली से सिर फोड़ा
आगरा में सदर क्षेत्र के सरस्वती विहार में पति ने शनिवार की सुबह बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ससुराली जनों को हिरासत में लिया है। एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि 32 वर्षीय मंजू गोला की शादी करीब 14 साल पहले गोविंद गोला से हुई थी। मंजू नर्स थी। गोविंद उसी पर शक किया करता था। मंजू के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी 12 साल की है। गोविंद ने चाकू से प्रहार किए थे। मंजू के सर पर मूसली से प्रहार भी किया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।
हत्या केस में पूछताछ को थाने लाए अधेड़ की मौत, ग्रामीणों का जमकर हंगामा, चक्का जाम
लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत होने पर जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने पुलिस पर उसे पीटने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पुलिस उसे एक हत्या के मामले में पूछताछ के लिए ले गई और फिर उसे थाने में पीटा गया जिससे उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल में मौत हो गई।
हत्या केस में पूछताछ को थाने लाए अधेड़ की मौत, ग्रामीणों का जमकर हंगामा, चक्का जाम
पीडीएम मोर्चा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, यूपी की इन सात सीटों पर इन्हें दिया टिकट
अपना दल कमेरावादी के केंद्रीय कार्यालय लखनऊ में डॉ. पल्लवी पटेल के उपस्थति में कल देर शाम तक चली बैठक के बाद पीडीएम गठबंधन के प्रत्याशियों की पहली सूची आज शनिवार को सुबह जारी की गई। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने कहा कि पीडीएम उत्तर प्रदेश मजबूती से चुनाव लड़ेगी। शेष अन्य सीटों पर शीघ्र ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।
पीडीएम मोर्चा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, यूपी की इन सात सीटों पर इन्हें दिया टिकट
बीजेपी आ गई तो मेरा और तुम्हारा इलाज होगा, इमरान मसूद के भड़काऊ बयान पर आयोग में शिकायत
भाजपा ने सहारनपुर के कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा भड़काऊ बयान दिए जाने की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से की है। इमरान के खिलाफ विधिक कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी मसूद ने जनसभा में वर्ग विशेष को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में फिर भाजपा आ गई तो सबसे पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है, याद रखना।
बीजेपी आ गई तो मेरा और तुम्हारा इलाज होगा, इमरान मसूद के भड़काऊ बयान पर आयोग में शिकायत
दिल्ली, मुजफ्फरपुर, आरा और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें यूपी का शेड्यूल
गर्मी के मौसम में रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है। पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 04035 शनिवार को पटना से रात 9:30 बजे चलेगी जो रविवार सुबह 5:30 बजे प्रयागराज और शाम तीन बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03255 पटना से 14 से 18 अप्रैल व 28 अप्रैल से 30 जून के बीच हर रविवार व गुरुवार को रात 10:20 बजे चलेगी जो अगले दिन सुबह 5:10 बजे प्रयागराज और शाम तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
दिल्ली, मुजफ्फरपुर, आरा और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें यूपी का शेड्यूल
शादी करने के लिए रची साजिश, घर वालों को बिना कपड़ों के भिजवाई फोटो, राज खुला तो उड़े होश
बरेली के भमोरा में फोन पर आई कॉल के बाद से गायब 12 वीं का छात्र संतोष कुमार दूसरे दिन पुलिस को बेहोश एवं चोटिल अवस्था में बभियाना रेलवे स्टेशन पर मिला। परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी। हालांकि पुलिस ने दो युवकों से पूछताछ की। प्राथमिक जांच में पुलिस को प्रेम प्रसंग की कहानी पता चला। संतोष के शरीर पर चोट के भी निशान मिले हैं।
शादी करने के लिए रची साजिश, घर वालों को बिना कपड़ों के भिजवाई फोटो, राज खुला तो उड़े होश
सांसद ने नहीं ली राम-राम तो खुद चुनाव लड़ने की ठानी, कहा- जीतकर बनाऊंगा कुल्हड़, मोदी जी चाय बेचेंगे
आगरा में फतेहपुर सीकरी के उंदेहरा गांव के रहने वाले कल्लन कुम्हार का कहना है कि वे पुलिस, प्रशासन और नेताओं को सुधारने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद वे योगी और मोदी से मिलेंगे। उन्हें पुलिस और प्रशासन के बारे में जानकारी देंगे। कल्लन कहते हैं कि थाने जाओ तो पैसा, नेताजी के पास जाओ तो पैसा। हर जगह पैसा देना पड़ता है।
सांसद ने नहीं ली राम-राम तो खुद चुनाव लड़ने की ठानी, कहा- जीतकर बनाऊंगा कुल्हड़, मोदी जी चाय बेचेंगे
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में बसपा को आकाश से गिरता जनाधार बचाने की आस, पढ़िए रिपोर्ट
आंख पर मोटे फ्रेम का चश्मा, नीली पैंट और सफेद शर्ट पहनकर सीधा-साधा दिखने वाला यह युवा जब बोलता है तो समाज के लोगों का ध्यान बरबस ही उसकी तरफ चला जाता है। वह समझाता है कि पढ़ाई करो, सरकारी नौकरी में स्थान बनाओ, लड़ाई-झगड़े से करियर खराब होगा और एक बार मुकदमा दर्ज हो गया तो समझो हाथ से यह सरकारी नौकरी गई।
UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में बसपा को आकाश से गिरता जनाधार बचाने की आस, पढ़िए रिपोर्ट
फ्री राशन वितरण : आज से इस डेट तक मिलेगा गेहूं, चावल और बाजरा, नई व्यवस्था होगी लागू
उत्तर प्रदेश के जिलों में अप्रैल महीने के लिए फ्री राशन का वितरण की डेट आ गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत कोटे की दुकानों पर फ्री राशन का वितरण 13 से 29 अप्रैल तक होगा। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक व अन्य अधिकारी वितरण का निरीक्षण करते रहेंगे। वितरण में गड़बड़ी पायी जाने पर संबंधित कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फ्री राशन वितरण : आज से इस डेट तक मिलेगा गेहूं, चावल और बाजरा, नई व्यवस्था होगी लागू
यूपी में कुमार, सिंह, राम, कृष्ण, मोहन नाम का दबदबा, चुनाव लड़ा और जीत की हासिल
अन्य क्षेत्रों की भांति संसदीय चुनावों में भी कुमार, सिंह, राम, कृष्ण और मोहन नाम या उपनाम वाले लोगों का प्रभाव रहा है। यूपी में तो इन नाम-उपनाम वाले उम्मीदवारों का खासा दबदबा देखने को मिलता है। यह किसी एक दल में नहीं बल्कि सभी दलों में भी इनका बोलबाला देखने को मिलता है। मजे की बात यह है कि पार्टी चाहे कोई भी हो या फिर कई बार तो इन नाम-उपनाम के निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में उतरे और जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे हैं।
यूपी में कुमार, सिंह, राम, कृष्ण, मोहन नाम का दबदबा, चुनाव लड़ा और जीत की हासिल
UP Lok Sabha elections 2024: यूपी की इन सीटों पर मिलकर ऐसे बिसात बिछाएंगे कांग्रेस-सपा नेता, तैयार करेंगे सियासी माहौल
मुरादाबाद मंडल की लोकसभा सीटों पर फतह के लिए कांग्रेस और सपा नेता मिलकर बिसात बिछाएंगे। गठबंधन में टिकटों से फंसी उलझन को सुलझाने के लिए सियासी माहौल तैयार करेंगे। दलों में तालमेल के लिए पार्टी के दिग्गज खुद मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय समेत नेता वेस्ट की प्रमुख एक दर्जन सीटों को लेकर मौके पर ही मंथन करेंगे।
यूपी की इन सीटों पर मिलकर ऐसे बिसात बिछाएंगे कांग्रेस-सपा नेता, तैयार करेंगे सियासी माहौल
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।