ऐप पर पढ़ें
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट के लिए जिन स्टूडेंट्स ने रजिस्टर्ड किया था उन्हें अब एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन का इंतजार है। इस पर जल्द से जल्द अपडेट आ सकती है। आपको बता दें कि पहले सिटी एग्जाम इंफोर्मेशन 30 अप्रैल तक जारी हो सकती हैं, वहीं एडमिट कार्ड मई के दूसरे वीक में जारी किए जा सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे एनटीए की वेबसाइट, Exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि 15 मई से 21 मई के बीच तीन शिफ्टों में सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके चार दिन पहले यानी 11 मई के आसपास परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा 13 भाषाओं में 380 शहरों में आयोजित की जाएगी। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 6 अप्रैल को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या CUET UG 2024 के लिए आवेदन फॉर्म सुधार विंडो बंद कर दी है।
सीयूईटी की एग्जाम सिटी स्लिप पर, उम्मीदवार उस शहर का नाम देख सकते हैं जिसमें उनका परीक्षा केंद्र स्थित होगा। यह केवल जानकारी के लिए है कि आपका परीक्षा का शहर कौन सा है, जिससे आप ट्रेवल प्लान बना सकें। परीक्षा के दिन इसकी जरूरत नहीं है। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का नाम, पेपर का समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश आदि के बारे में भी जानकारी होगी। इस बार, परीक्षा हाइब्रिड (कंप्यूटर और पेन और पेपर मोड) में होगी।
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड/परीक्षा सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें
Exams.nta.ac.in पर जाएं।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पेज ओपन करें
सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड या परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड पेज पर जाएं।
अपना आवेदन नंबर, डेट ऑफ बर्थ से लॉगिन करें।
अपना एडमिट कार्ड/परीक्षा सिटी स्लिप चेक और इसे डाउनलोड करें।