उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। दरअसल ओमप्रकाश राजभर की मां का निधन हो गया है। ओमप्रकाश राजभर की मां इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थीं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की मां का नाम जितना देवी था। 85 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक राजभर की मां फेफड़ें की बीमारी से पीड़ित थी। उनकी मृत्यु के बाद अब गाजीपुर स्थित पैतृक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ओमप्रकाश राजभर ने शेयर की भावुक पोस्ट
ओमप्रकाश राजभर ने अपनी मां के निधन की सूचना देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में ओमप्रकाश राजभर ने भावुकता के साथ लिखा, “मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं रहीं।” वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की माता जी के निधन पर शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। बता दें कि इससे पहले लखनऊ के एक अस्पताल पर अपनी मां के इलाज को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने गंभीर आरोप भी लगाए थे।
अस्पताल प्रशासन पर राजभर का आरोप
अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि चार दिन में अस्पताल ने उनसे 4 लाख रुपये ले लिए, लेकिन उनकी मां को होश तक नहीं आया। उन्होंने कहा कि माता जी को जब सांस की समस्या हुई तो उस दौरान ववे चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए हुए थे। उन्होंमने कहा कि वहां से फोन करके मां के लिए एंबुलेंस भिजवाया। मेरे बेटे अरविंद और अरुण मां के साथ मौजूद थे, जिन्हें मैंने कहा कि मां को अस्पताल में भर्ती करा देना। राजभर ने कहा कि एंबुलेश में मां होश में बात करते हुए आई, लेकिन वहां बेहोश रही। चार दिन में कोई सुधार नहीं हुआ और अस्पताल प्रशासन के लोग जो हमारे जैसों को लूट रहे हैं तो गरीब को भी लूट रहे हैं।