ऐप पर पढ़ें
कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की मां जितना देवी का गुरुवार की शाम निधन हो गया। 85 वर्षीया जितना देवी फेफड़े की बीमारी के वजह से लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं। पार्थिव शरीर पैतृक गांव वाराणसी के फत्तेहपुर खौदा में ले जाया जाएगा। वहीं पर अंत्येष्टि होगी। सीएम योगी ने जितना देवी के निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। जितना देवी के परिवार में पति सन्नु राजभर के अलावा चार बेटे ओम प्रकाश राजभर, धुरेन्द्र राजभर, वीजेंद्र राजभर और रामलखन राजभर और बेटी विद्या देवी का भरा पूरा परिवार हैं।
ओपी राजभर ने निधन की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर देते हुए लिखा कि मेरी मां अब नहीं रही। पिछले दिनों राजभर मां को देखने अस्पताल भी गए थे। आज की पोस्ट के साथ उस तस्वीर को भी राजभर ने लगाया है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने शोक जताते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी की पूजनीय माता जी के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को विपदा की इस घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!