हाइलाइट्स
मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं.
लक्ष्मी पंचमी पर उनको कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं.
Lakshmi Panchami 2024 : चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को लक्ष्मी पंचमी के रूप में मनाया जाता है. शास्त्रों की बात करें तो मां लक्ष्मी के इस व्रत को लक्ष्मी पंचमी के नाम से जाना जाता है. यदि उपासक किसी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं तो इस दिन विधि विधान से पूजा पाठ करने से इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. इस बार लक्ष्मी पंचमी का व्रत 12 अप्रैल शुक्रवार के दिन रखा जा रहा है. लक्ष्मी पंचमी पर भक्त क्या करें? इस बारे में न्यूज़18 हिंदी को विस्तार से जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
उपासक लक्ष्मी पंचमी के दिन माता का उपवास कर उनका प्रिय पुष्प अर्पित करके मां लक्ष्मी को खुश कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं वो कौन से फूल हैं, जिन्हें लक्ष्मी माता को चढ़ाने से लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें – 3 राशि के जातक भूलकर भी न धारण करें तांबे का कड़ा, इन लोगों के लिए है शुभ, किस ग्रह से इस धातु का संबंध
1.कमल के फूल
मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान रहती हैं. इसके साथ ही लक्ष्मी पंचमी पर उनको कमल का फूल अवश्य चढ़ाएं. शास्त्रों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार के दुख हैं तो कमल का फूल चढ़ाने से इनसे छुटकारा मिलता है. मां लक्ष्मी की व्रत पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है, साथ ही जीवन में सुख-शांति आती है.
2. गुड़हल का फूल
हर देवी-देवता के कुछ पुष्प प्रिय होते हैं, जिन्हें उनको अर्पित करने से उनका शीघ्र आशीर्वाद मिलता है. उनका प्रिय फूल गुड़हल का है. लक्ष्मी पंचमी के दिन उनको यह फूल अर्पित करने से साधक को शुभ परिणाम मिल सकते हैं. इसके साथ ही उपासक को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है.
3. कनेर का फूल
सफेद कनेर का फूल शांति का प्रतीक माना जाता है. गुड़हल के फूल के समान ही उनको सफेद कनेर का फूल बेहद पसंद है. लक्ष्मी पंचमी के दिन उनको कनेर का फूल अवश्य चढ़ाएं. ऐसी मान्यता है कि इस फूल को अर्पित करने से साधक को धन की कमी नहीं होती है.
यह भी पढ़ें – भगवान शिव को अर्पित करें 5 तरह के फूल, कई गुना मिलेगा लाभ, चमक उठेंगे किस्मत के तारे
4. गुलाब का फूल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुलाब का फूल कई देवी-देवताओं का प्रिय होता है. खासकर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को गुलाब चढ़ाना शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी को गुलाब का फूल चढ़ाने से घर पर सुख-समृद्धि की वृद्धि होती है. इसके साथ ही धन-धान्य बढ़ता है. गुलाब का फूल अर्पित करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : April 11, 2024, 10:14 IST