म्योरपुर (प्रभात मिश्रा)
म्योरपुर। स्थानीय वन व पिपरी रेंज के रनटोला के जंगल में मंगलवार को दूसरे दिन भी आग लगी रही।आग इतनी भीषण थी की मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर भी आने जाने वाले वाहनों को भी थोड़ी देर रुकना पड़ा।ग्रामीणों ने जंगल में लगने वाली आग पर नियंत्रण की मांग की है।म्योरपुर व पिपरी वन रेंज की सीमाओं पर स्थित रनटोला का जंगल मंगलवार को दूसरे दिन भी धू धू कर जलता रहा।इस दौरान वन्य जीव इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए।इसके अलावा वाहनों को भी रुक कर ही आगे का रास्ता तय करना पड़ा।इसकी वजह से लोगों काफी परेशानी की सामना करना पड़ा।आग इतनी भीषण थी कि वन्य जीव इधर-उधर भटकते हुए मिले। आरवाई सिंह घाट और रेलवे क्रासिंग के पास लगी आग से जंगल धू धूकर जलता रहा।वन्य कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने को लगातार प्रयास किया जाता रहा, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।ग्रामीणों के मुताबिक महुआ बीनने वालों द्वारा आग लगाई जाती है।जिससे जंगल जलता रहा।वहीं हर वर्ष लगने वाली जंगल में आग को लेकर वन महकमें द्वारा कोई ठोस उपाय न किए जाने से भी वन औषधियोंऔर जीवों को काफी क्षति होती है।ग्रामीणों ने जंगल में लगने वाली आग पर नियंत्रण की मांग की है।