करमा (उमाकान्त मिश्रा)
करमा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख पर्व में से एक वर्ष प्रतिप्रदा करमा खण्ड के स्वयं सेवकों द्वारा मोती सिंह इण्टर मीडिएट कॉलेज धौरहरा करमा के परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक बनाया गया।हिन्दू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा के दिन शुरू होता है।मंगलवार को विक्रमी संवत्सर 2081 के आगमन पर चैत्र प्रतिप्रदा के दिन ही डॉ0 केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म हुआ था जिसे आरएसएस आद्य संघचालक को प्रणाम वर्ष प्रतिप्रदा के रूप में मनाया जा रहा है।मंगलवार को करमा खण्ड के स्वयंसेवकों ने वर्ष प्रतिप्रदा पर्व पर अपराह्न 3 बजे एकत्रित हुए।कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा जी ने आरएसएस के संस्थापक डॉ0 केशव बलिराम हेडगेवार व द्वितीय संघ चालक माधव राव सदाशिव गोलवरकर (गुरुजी) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।विभाग समरसता प्रमुख मथुरा जी का पाथेय पाप्त हुआ।मथुरा जी ने अपने पाथेय में बताया कि आज ही यानी चैत्र शुक्ल प्रतिप्रदा के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था।उक्त अवसर पर खण्ड कार्यवाह कामेश, सह खण्ड कार्यवाह प्रमोद, खण्ड प्रचार प्रमुख संतोष, खण्ड शारीरिक प्रमुख ऋषिकेश, सह खण्ड शारीरिक प्रमुख हरेन्द्र, राम नारायण जायसवाल, उत्कर्ष, अभयकांत दुबे, हर्ष, शशांक अंकित, विचार परिवार से राजेश मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष करमा धर्मेंद्र शर्मा, रबिन्द्र बहादुर, गोपाल सिंह, भगवती प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।