बीजपुर (रामबली मिश्रा)
बीजपुर। नधिरा उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति पिछले 48 घण्टा से बंद पड़ी है।इसी बीच सोमवार की शाम आये आधी तूफान और बारिश के कहर से बिजली के पोल सहित कई जगह पेड़ जमींदोज हो गए जिसके कारण बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना पर ग्रहण लग गया।सूत्रों की माने तो एसएसओ नधिरा उपकेंद्र प्रदीप गुप्ता की हाईबोल्टेज करंट से रविवार को हुई विभागीय लापरवाही से मौत के बाद बिजली कर्मचारी आक्रोशित हैं।कोई भी लाइनमैन यूपीपीसीएल के अफसरों की लापरवाही के कारण जानजोखिम में डाल कर काम करने के मूड में नही है।नधिरा, बभनी, बीजपुर उपकेंद्र पर तैनात बिजली कर्मचारी तीन दिन से मोबाइल स्विच ऑफ कर बैठ गए हैं।आरोप है कि एसडीओ म्योरपुर की कार्यप्रणाली से बिजली कर्मी खफा हैं।बताया जाता है कि विभाग के पास संसाधन का टोटा है।जो कार्य विभागीय ठेकेदार से नोट सीट पर इमरजेंसी में कराना चाहिए उस कार्य को मजदूर की भांति संविदा लाइनमैन और टीजी टू कर्मियों से कराया जाता है और विभागीय अधिकारी फाल्ट और जर्जर उपकरण के नाम पर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं।सुरक्षा किट नदारत है।कार्य के दौरान एसडीओ जेई अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हैं।ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भगवान भरोसे है। कभी तीन दिन कभी सप्ताह भर बिजली आपूर्ति बंद होने से पेयजल की समस्या से लोगबाग जूझ रहे हैं।यूपीपीसीएल के एक्सीयन, एसडीओ, जेई फोन उठाने से परहेज कर रहे है या फिर स्विच ऑफ है।बिजली आपूर्ति कब तक बहाल होगी कोई बताने वाला नही है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले में स्वतः संज्ञान लेकर यूपीपीसीएल के अफसरों पर कार्रवाई और क्षेत्र में बन्द पड़ी बिजली आपूर्ति को तत्काल बहाल कराने की मांग की है।