विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ व झारखंड बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत बैरखड के राजस्व ग्राम कुदरी में सोमवार की दोपहर लालू खरवार पुत्र राम जी खरवार के घर के पास खलिहान में रखे लगभग 100 बोझ गेहूं की फसल के साथ-साथ अरहर, मटर, चना में आग लग गई।आग का विकराल रूप देख पास पड़ोस के ग्रामीणों ने हैंडपंप व मोटर चलाकर आग पर किसी तरह काबू पाया।जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फसल जलकर खाक हो गई थी तथा लालू खरवार के खलिहान से सेट मकान में भी आग की लपट पहुंच जाने के कारण जल गई।मौके पर ललू खरवार ने बताया कि बीते कई दिनों से खेतों में पकी हुई फसल को काटकर घर के पास ही अपने खलिहान में रखे थे परंतु ऐसा अनुमान है कि ऊपर से गुजरे बिजली के तार से चिंगारी गिरने की वजह से ही गेहूं की सूखी फसल में आग लग गई जिसके कारण भारी क्षति हुई है।फसल जल जाने के कारण आने वाले दिनों में परिवार के समक्ष भुखमरी की भी नौबत खड़ी हो सकती है।वही हल्का लेखपाल विनोद सिंह ने सेल फोन पर बताया कि मामले की जानकारी हमें प्राप्त हुई है, किसान की जो फसल जली हुई है उसका उचित मुआवजा कृषि विभाग मंडी समिति के द्वारा मिलने की प्रक्रिया है तथा जो घर जला है उसे हमारे स्तर विभागीय कार्रवाई करके आर्थिक सहयोग कराया जाएगा।