दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं को जून तक स्थगित (पुनर्निर्धारित) करने की मांग करने वाली 27 छात्रों की याचिका को खारिज कर दिया है। अदालत के फैसले के बाद, उम्मीद की जा रही है आईसीएआई परीक्षा का आयोजन मई 2024 में ही तय शेड्यूल के अनुसार ही करेगा।
बता दें, याचिकाकर्ताओं ने लोकसभा चुनावों के कारण ट्रांसपोर्टेंशन में कठिनाई और अन्य मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए परीक्षा को स्थगित करने के लिए याचिका दायर की थी, जिसपर बेंच ने कहा, ‘ऐसा कोई भी नियम यह नहीं है कि चुनाव के दौरान परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती है’
बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा, “ ICAI CA में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, यह अदालत के लिए परीक्षा को स्थगित करने आधार नहीं हो सकता है, जिसमें लगभग 4.26,000 उम्मीदवारों को परीक्षा में हिस्सा लेना है। बेंच ने आगे कहा, ‘ यह अदालत आश्चर्यचकित है कि ऐसा अनुरोध किया गया है,”
बता दें, दिल्ली हाईकोर्ट ने सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।
आईसीएआई ने पहले ही लोकसभा चुनाव का शेड्यूल जारी होने के बाद ही सीए इंटर और फाइनल परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया था। हालांकि परीक्षा की तारीखों में थोड़ा बहुत बदलाव हुआ था, लेकिन महीने में कोई बदलाव नहीं किया गया था। हालांकि परीक्षा के नए शेड्यूल से कई उम्मीदवार नाखुश हैं।
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद, आईसीएआई को मई में सीए इंटर, फाइनल परीक्षा आयोजित करने की अपना शेड्यूल जारी रखन की उम्मीद है। यहां देखें परीक्षा की तारीखें
CA इंटर ग्रुप I परीक्षा: 3, 5 और 9 मई, 2024
CA इंटर ग्रुप II: 11, 15 और 17 मई, 2024
CA फाइनल ग्रुप I परीक्षा: 2, 4 और 8 मई
CA फाइनल ग्रुप II परीक्षा: 10, 14 और 16 मई, 2024
इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट- 14 और 16 मई, 2024