विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विढमगंज। थाना क्षेत्र से सेट यूपी झारखंड सीमा पर स्थित बिलासपुर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान बीती रात्रि को दो वाहनों से ₹500000 बरामद हुआ।झारखंड फ्लाइंग स्क्वायड संदीप मद्धेशिया ने फोन पर बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशन अनुसार पड़ोसी राज्य की बिलासपुर विंढमगंज सीमा पर चेक पोस्ट में नियमित वाहन चेकिंग की जा रही है।चेकिंग के दौरान बिलासपुर झारखंड चेक पोस्ट से बीते रात्रि में दो वाहनों से ₹500000 बरामद हुए हैं।उन्होंने बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार और पुलिस टीम की उपस्थिति में यूपी के सोनभद्र जिला अंतर्गत ओबरा के डिग्री कॉलेज रोड शिवनगर कॉलोनी निवासी व्यक्ति के थार नामक वाहन से ₹400000 और रेलवे फाटक नगर उटारी के रहने वाले मंजीत कुमार चौधरी के निशान नामक वाहन से ₹100000 बरामद किया है।वहां से नगदी की बरामद की सूचना मिलने पर एसडीओ नगर उटारी प्रभाकर मिर्धा, सीडीपीओ सत्येंद्र कुमार नारायण सिंह, बिशनपुर का फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी संदीप मद्धेशिया और नगर उटारी के थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने चेक पोस्ट पर जाकर मामले की छानबीन की।बकौल फ्लाइंग स्क्वाड मद्धेशिया बरामद राशि से संबंधित उचित दस्तावेज नहीं दिए जाने पर दोनों वाहनों से नगदी को जप्त कर चुनाव एक्सपेडिचर मॉनिटरिंग सेल के अध्यक्ष डीसी गढ़वा को अग्रतार कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।एक सप्ताह के भीतर नगदी राशि से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिए जाने पर एआईआर किया जाएगा।