दुद्धी (पिंटू अग्रहरि)
दुद्धी। दुद्धी व आस-पास के ग्रामीण अंचलों में रमजानुल मुबारक जैसे के पवित्र माह के आखिरी शुक्रवार की नमाज अलविदा जुमा के रूप में पूरे एहतराम और अकीदत के साथ अदा की गयी।इस अवसर पर मुस्लिम बच्चे, जवान व बुजुर्गों ने रोजा रखा और जुम्मे के नमाज के लिए मस्जिद और ईदगाह की ओर एकत्रित होने लगे।अलविदा की नमाज अदा करवाने वाले दारूल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय के संस्थापक हजरत नसीरे मिल्लत द्वारा रमजान शरीफ की फजीलतों सम्बधित तकरीर को गौर से सुना।दोपहर 1.30 से अलविदा जुमा की नमाज पढ़ाई गई।इस दौरान लोगों ने अपनी हैसीयत के मुताबिक फितरा व जकात भी निकाले।सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक काशी नाथ के साथ पुलिकर्मियों व पीएसीबल के जवान जामा मस्जिद दुद्धी एवं मकतब जबारिया के ईद गिर्द भारी संख्या में मौजूद थे।