UP Top News Today 05 April 2024: लखनऊ के पीजीआई इलाके में साउथ सिटी राय बरेली रोड पर फुटपाथ पर कब्जा कर लगाई गई एक दर्जन दुकानों में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। पास खड़े पेड़ में भी आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
बाराबंकी में फर्जी एम्बुलेंस के पंजीकरण कराने के मामले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में गुरुवार को पेशी हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने बांदा जिला अस्पताल में मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जिस पर मुख्तार के वकील ने कहा कि पहले जेल में हार्ट अटैक कहा गया था अब जिला अस्पताल में।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
कब्जा कर फुटपाथ पर जबरन लगाई दुकानें जलकर खाक, हादसे से राय बरेली रोड पर भीषण जाम
लखनऊ के पीजीआई इलाके में साउथ सिटी राय बरेली रोड पर फुटपाथ पर कब्जा कर लगाई गई एक दर्जन दुकानों में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी गई। दमकल की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी। पास खड़े पेड़ में भी आग लग गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। हादसे के कारण राय बरेली रोड पर भीषण जाम लग गया। एंबुलेंस और स्कूल बस जाम में फंस गईं। दुकान वालों का लाखों का नुकसान हो गया। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है।
पहले बोले जेल में मुख्तार को आया हार्ट अटैक, फिर कहा अस्पताल में, कोर्ट में दो तरह के बयान से उठे सवाल
बाराबंकी में फर्जी एम्बुलेंस के पंजीकरण कराने के मामले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में गुरुवार को पेशी हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने बांदा जिला अस्पताल में मुख्तार की हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जिस पर मुख्तार के वकील ने कहा कि पहले जेल में हार्ट अटैक कहा गया था अब जिला अस्पताल में। ऐसे में दो तरह के बयान मुख्तार की मौत पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
अखिलेश मेरठ में तीसरी बार बदलेंगे सपा प्रत्याशी? अतुल की जगह अब इस नाम पर चर्चा
समाजवादी पार्टी में मुरादाबाद, रामपुर के बाद अब मेरठ में भी घमासान मचा हुआ है। समाजवादी पार्टी एक बार फिर प्रत्याशी बदल सकती है। अखिलेश ने पहले भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को मेरठ का प्रत्याशी बनाया। अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि सपा अतुल प्रधान का भी टिकट काटने की तैयारी में है। चर्चा है समाजवादी पार्टी अब योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की तैयारी में है।
अखिलेश मेरठ में तीसरी बार बदलेंगे सपा प्रत्याशी? अतुल की जगह अब इस नाम पर चर्चा
अरुण गोविल के लिए वोट मांगेगी रामायण की स्टार कास्ट, चुनाव प्रचार में राम संग दिखेंगे सीता और लक्ष्मण
भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। अब अरुण गोविल ने प्रचार शुरू कर दिया है। नामांकन के बाद अरुण गोविल ने रोड शो किया और हापुड़ से अपने प्रचार का आगाज किया। अब इसमें रामायण की स्टार कास्ट उनकी मदद करेगी।
यूपी की टीचर का डीप-फेक वीडियो और फोटो वायरल, किसी और के शरीर पर लगाया चहरा, 8 अरेस्ट
एटा में एक ट्यूटर का डीप-फेक के माध्यम से गलत फोटो, वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। जानकारी होने के बाद पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब के एडमिन सहित आठ आरोपियों को पकड़ा, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यूपी की टीचर का डीप-फेक वीडियो और फोटो वायरल, किसी और के शरीर पर लगाया चहरा, 8 अरेस्ट
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब तक 81 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब तक 81 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बताया है कि द्वितीय चरण की 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को 47 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। अमरोहा में 8, मेरठ में 6, बागपत में 6, गाजियाबाद में 5, गौतमबुद्ध नगर में 11, बुलन्दशहर (अजा) में 3, अलीगढ़ में 4 तथा मथुरा में 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अब तक 81 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
सपा विधायक इरफान सोलंकी तलब, आज आ सकता आगजनी में फैसला
कानपुर के जाजमऊ में नजीर फातिमा के प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगने के मामले में गुरुवार को एमपी/एमएलए सेशन कोर्ट का फैसला आ सकता है। सपा विधायक इरफान सोलंकी को महराजगंज जेल से तलब किया गया है। 12 आरोपितों में से विधायक, उनके भाई समेत पांच पर फैसला सुनाया जा सकता है। डीजीसी क्रिमिनल दिलीप अवस्थी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले विधायक व उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।
सपा विधायक इरफान सोलंकी तलब, आज आ सकता आगजनी में फैसला
लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी के दौरों से वेस्ट यूपी का रण तेज, तीन सभाएं करेंगे प्रधानमंत्री
सत्ता संग्राम के दो प्रवेश द्वारों को भेदने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। भाजपा की कोशिश इस बार 2014 का इतिहास दोहराने की है, वहीं पिछली बार की हारी हुई सीटों की भरपाई करने की भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम की कमान संभाल ली है।
पीएम मोदी, अमित शाह और सीएम योगी के दौरों से वेस्ट यूपी का रण तेज, तीन सभाएं करेंगे प्रधानमंत्री
यहां तो मुद्दे नहीं जातीय समीकरण ही पार कराते हैं नैया, जानें इन 16 सीटों के बारे में
उत्तर प्रदेश का अवध क्षेत्र भले ही गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए प्रसिद्ध रहा हो लेकिन अवध की 16 लोकसभा सीटों पर हमेशा जातीय समीकरण का खेल खेला जाता रहा है। पार्टियां चाहे जो भी हो वो जातीय समीकरण के आधार पर ही उम्मीदवार उतारती रहती हैं और सफल होती रही हैं। पिछले कुछ चुनावों को देखा जाए तो मुद्दे कम जातीय समीकरण के आधार पर ही नैया पार होती रही है।
यहां तो मुद्दे नहीं जातीय समीकरण ही पार कराते हैं नैया, जानें इन 16 सीटों के बारे में
लोकसभा चुनाव 2024: पीएम मोदी-सीएम योगी समेत एनडीए प्रचार में जुटा, विपक्ष अब भी टिकट बांटने में उलझा
इस आमचुनाव में मतदान से पूर्व प्रचार युद्ध में सत्ताधारी गठबंधन “एनडीए” का लश्कर यूपी के चुनावी रणक्षेत्र में अकेले कूद चुका नजर आ रहा है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और बसपा प्रत्याशियों के चयन में ही उलझे नजर आ रहे हैं। विपक्ष के इन दोनों धड़ों के सामने कई सीटों पर दमखम वाले प्रत्याशियों का चयन करने की चुनौती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पीएम मोदी-सीएम योगी समेत एनडीए प्रचार में जुटा, विपक्ष अब भी टिकट बांटने में उलझा
लोकसभा चुनाव: अब बूथ पर नहीं लगानी होगी कतार, टोकन लेकर डालेंगे वोट
सब कुछ सही रहा तो इस बार लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान के लिए कतार नहीं लगानी होगी। पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं को आते ही एक टोकन मिलेगा, जिससे उन्हें बूथ में प्रवेश मिलेगा। लोग बैठे दिखेंगे। धूप से बचाने के लिए टेंट भी लगेगा। पोलिंग स्टेशन के पास पार्किंग भी मिलेगी। नगर निगम ने राजधानी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष एक्शन प्लान बनाया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव: अब बूथ पर नहीं लगानी होगी कतार, टोकन लेकर डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव 2024: स्टार प्रचारकों के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, सपा की ताकत करेगी उपयोग
कांग्रेस में लोकसभा चुनाव में उतरे अपने प्रमुख चेहरों के लिए खास रणनीति तैयार की है। पार्टी ने यूपी में अपने कोटे की सभी 17 सीटों को अलग-अलग श्रेणियों में बांट दिया है। इनमें उन सीटों को खास माना गया है, जहां से चर्चित चेहरे मैदान में हैं और वे अपने विपक्षी को कड़ी टक्कर देते दिखाई दे रहे हैं। पार्टी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर 13 प्रत्याशी घोषित किए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: स्टार प्रचारकों के लिए कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति, सपा की ताकत करेगी उपयोग
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।