नई दिल्ली. अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) के दुनियां भर में करोड़ो फैंस हैं. यह एक अमेरिकन रेसलिंग कंपनी है जिसमें कई रेसलर्स अपनी किस्मत आजमाते हैं. इस पसंदीदा शो में ज्यादातर रेसलर 200 से 300 पाउंड के बीच होते हैं. कई सालों से हमने यूएफसी में 600 से ज्यादा पाउंड के एथलीट को लड़ते हुए नहीं देखा है. आखिरी बार एमानुएल यारब्राउ ही ऐसे एथलीट थे जो 600 पाउंड से ज्यादा के थे.
एमानुएल यारब्राउ की हाइट करीब 6 फिट 8 इंच की थी. वह करीब 600 पाउंड (272 किलो) के थे. एमानुएल ने अपना स्पोर्ट्स करियर मोर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी से शुरू किया था. पहले वह कॉलेज के लिए फुटबॉल खेला करते थे लेकिन बाद में उन्हें रेसलिंग में दिलचस्पी बढ़ी. इस दौरान उन्हें टिनी नाम दिया गया क्योंकि वह साइज में काफी बड़े थे. कॉलेज के बाद उन्होंने योशिसादा योनेजुका से ट्रेनिंग ली जिसने उन्हें ब्राउन मेडल जीतने तक के भी मुकाम तक पहुंचाया.
क्या विराट का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा? क्रिस गेल ने दिया जवाब बोले- ‘कोहली के लिए यह विश्व…’
एमानुएल यारब्राउ एक फुटबॉलर, एक्टर भी रह चुके हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम सबसे बड़े एथलीट के रूप में दर्ज है. 1994 में उन्होंने अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्हें उनसे काफी छोटे रेसलर कीथ हैकनी से हार का सामना करना पड़ा था. कीथ ने जब एमानुएल यारब्राउ को हराया था तो उसके बाद उन्हें द जायंट किलर का नाम दिया गया था.
2015 में हुई हार्टअटैक से मौत
विश्व के इस सबसे बड़े एथलीट ने 21 दिसंबर साल 2015 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत की वजह हार्टअटैक बताई गई थी. 14 साल की उम्र में ही एमानुएल यारब्राउ करीब 320 पाउंड (145 किलो) के थे. वह फ्राइड फूड के काफी शौकीन थे. साल 2007 में वह हार्ट फेल्योर के चलते अस्पताल में हफ्ते भर के लिए भर्ती भी हुए थे. एमानुएल यारब्राउ ने मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भी काम किया था.
.
Tags: World Wrestling Tournament, Wrestling
FIRST PUBLISHED : June 30, 2023, 18:37 IST