नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम कर चुके मेंटल हेल्थ एंड कंडीशनिंग कोच पैडी उपटन अब एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी और एशियाई खेलों से पहले भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए काम करेंगे. दक्षिण अफ्रीका के उपटन बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में चल रहे नेशनल कोचिंग कैंप में शनिवार से 3 सत्रों में मेंटन हेल्थ पर खिलाडियों से चर्चा करेंगे. उपटन 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे और उनके ही कार्यकाल में टीम टेस्ट में नंबर-1 भी बनी थी.
पैडी उपटन ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि हॉकी इंडिया और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ काम करने का मौका मिलने से गौरवान्वित हूं. उन्होंने कहा कि मैने हाल ही के वर्षों में भारतीय हॉकी का विकास देखा है और मैं मनोवैज्ञानिक पहलू में उनकी मदद करके टीम की सफलता में योगदान देना चाहता हूं. हम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिलकर काम करेंगे.
भारत ने 2011 में 28 साल बाद जब वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता था, तब कोच गैरी कर्स्टन के सहयोगी स्टाफ का उपटन अहम हिस्सा थे. विभिन्न खेलों को अपनी सेवाएं दे चुके 54 वर्ष के उपटन भारतीय टेस्ट टीम के साथ थे, जब वह पहली बार टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची थी. दक्षिण अफ्रीकी टीम जब तीनों प्रारूपों में नंबर एक रैंकिंग पर थी, तब भी उपटन उस टीम का हिस्सा थे. वह दक्षिण अफ्रीका पुरुष हॉकी टीम, इंडियन सुपर लीग की एफसी गोवा और एफसी हैदराबाद टीम, इंग्लैंड पुरुष रग्बी टीम और कई अन्य टीमों के साथ काम कर चुके हैं.
हम कुश्ती छोड़ देंगे… आपने तो जहर फैलाने का काम किया है, बजरंग का ‘गुरु’ योगेश्वर को खुला चैलेंज
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा कि हॉकी इंडिया यह सुनिश्चित करना चाहता है कि भारतीय टीम की तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं रहे. खासकर एशियाई खेलों के लिए, जहां से ओलंपिक क्वालिफिकेशन का रास्ता बनता है.
.
Tags: Hockey, Hockey India, Paddy upton
FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 15:34 IST