महराजगंज: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला पड़ोसी देश नेपाल के साथ बॉर्डर शेयर करता है. इसके साथ ही जिले का एक बड़ा हिस्सा सीमावर्ती क्षेत्र में आता है जहां की बाजारों में दोनों देशों के लोग घूमते-टहलते और शॉपिंग करते देखे जा सकते है. इसके अलावा महराजगंज जिले में बहुत सी मार्केट ऐसी हैं जो सीमावर्ती क्षेत्रों में हैं. इन मार्केटों में काफी संख्या में विदेशी लोगों की भीड़ होती है. ऐसा ही एक मार्केट महराजगंज जिले में भारत और नेपाल सीमा से सटा है. इस क्षेत्र की खास बात यह है कि दोनों देशों के लोग एक दूसरे देश में आते–जाते रहते हैं. इसके अलावा शाम के समय रोजाना महराजगंज जिले के ठूंठीबारी में विदेशियों की भीड़ इकट्ठा होती है.
नेपाल की तुलना में काफी सस्ती मिलती है बाइक और साइकिल
इस मार्केट की खास बात है कि पड़ोसी देश नेपाल से बहुत लोग साइकिल और बाइक खरीदने के लिए यहां आते हैं. एक नेपाली नागरिक संदीप पासवान ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वह इस मार्केट में साइकिल खरीदने के लिए आए हैं. पूछने पर उन्होंने बताया कि नेपाल में साइकिल मिलती तो है लेकिन यहां की तुलना में काफी महंगी पड़ती है. उन्होंने बताया कि नेपाल से बहुत लोग यहां बाइक खरीदने भी आते हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि वहां इनकी कीमत काफी अधिक होती है. इंडिया में इसकी कीमत नेपाल के मुकाबले काफी कम होती है.
बाजार के दो दिन होता है आकर्षक नजारा
संदीप पासवान बताते हैं कि वह बचपन से ही इस मार्केट में खरीदारी के लिए आते हैं. भारत नेपाल सीमा के नजदीक होने की वजह से भी उनका आना–जाना लगा रहता है. उन्होंने बताया कि बहुत सी चीजों की खरीदारी के लिए लोग नेपाल से यहां आते रहते हैं. इस मार्केट से लोगों का आर्थिक लाभ भी जुड़ा है. बहुत से लोगों का इससे रोजगार भी जुड़ा हुआ है. खासकर हफ्ते के दो दिन बृहस्पतिवार और शनिवार को तो इस मार्केट की रौनक देखते ही बनती है. दोनों देशों के लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है जिसका नजारा अपने आप में काफी अलग और आकर्षक होता है.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 16:50 IST