रेणुकूट (अमिताभ मिश्रा)
रेणुकूट। स्वामी सहजानंद सहयोग समिति के बैनर तले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें समिति के सैकड़ों सदस्य परिवारों ने हिस्सा लिया।होली के गीतों पर लोग जमकर झूमें।अबीर गुलाल उड़ाकर एक दूसरे को रंगों के त्योहार होली की शुभकामनाएं दीं।मुर्धवा में स्थित राधाकृष्ण मंदिर सत्संग हाल में रविवार की शाम स्वामी सहजानंद सहयोग समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र कुमार राय एवं शिखा राय के द्वारा कलाकारों का माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत हुई।कार्यक्रमों की कड़ी में गायक कलाकारों द्वारा होली के गीतों की प्रस्तुति पर उपस्थित लोग जमकर झूमते और नाचते रहे।समिति की सदस्य स्वामी राय ने एक से बढ़कर एक होली के गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मनमोहन लिया।स्वामी सहजानंद सहयोग समिति के कोषाध्यक्ष सुभाष राय ने कहा कि होली का पर्व प्रेम सद्भाव और उल्लास का प्रतीक है।होली मिलन समारोह के अवसर पर दर्जनों परिवार के सदस्य यहां उपस्थित हुए हैं।ऐसे कार्यक्रम रिश्तों को मजबूत बनाने का सहज जरिया होते हैं।इस दौरान उन्होंने समिति द्वारा किए गए सेवा कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय राय ने कहा कि आज इतनी बड़ी भीड़ देखकर लग रहा है कि वर्षों बाद हम अपने परिवार और रिश्तेदारों के संग होली का त्योहार मना रहे हैं।कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने उपस्थित लोगों को होली के पर्व की बधाई दी।कार्यक्रम में होली के गीतों की प्रस्तुति पर उपस्थित महिलाएं और पुरुष जमकर झूमते और नाचते रहे।एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के पर्व की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन मोनिका मिश्रा ने किया।इस अवसर पर पवन कुमार राय, रामाश्रय राय, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, एस के सुधाकर, आशीष राय, प्रमोद कुमार सिन्हा, राजीव राय, राहुल कुमार शर्मा, सतीश शर्मा, संजय कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।