विंढमगंज (वीरेंद्र कुमार)
विण्ढमगंज। इलाके में बीती रात्री 9 बजे के करीब तेज आंधी पानी आने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है।घिवही पावर स्टेशन अंतर्गत 24 गांव में विद्युत आपूर्ति कल रात से ही बाधित है।करीब एक दर्जन से अधिक विद्युत खम्भे टूट चुके है।विण्ढमगंज के राम मंदिर के पास बिजली खंभा टूट गया है।हनुमान मंदिर के पुजारी आवास पर शीशम का पेड़ झुका हुआ है, इसके अलावा स्टेशन रोड में भी विद्युत तार क्षतिग्रस्त हुए हैं।सलैयाडीह गांव और लैंपस के पास बिजली का खंभा टूट गया है।धूमा, केवाल, हरनाकछार, मेदनीखाड, मुडीसेमर, कोलिनडुबा, घरतीडोलवा सहित दर्जनों गॉवो में जगह-जगह बिजली के तार पर पेड़ गिरे हुए हैं।सुबह से ही विद्युत संविदा कर्मी इसे हटाने में जुटे हुए हैं।विद्युत संविदा कर्मी संजय गुप्ता ने बताया कि शाम तक घिवही पावर स्टेशन से संबंधित गांव में बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।एटी लाईन पर काम करने के दौरान खराब हुए उपकरण भी हम लोगों के पास नहीं है। किसी तरह जुगाड़ करके काम कर रहे हैं।इसकी सूचना क्षेत्रीय जेई बाबू नंदन से भी बता दिया गया है।यदि पिपरी से 33 हजार लाइन सही रहा तो शाम तक कुछ गाँवों में बिजली आने की संभावना है।वही सेल फोन पर जेई बाबू नंदन से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि उपकरण का अभाव है।विशेष जानकारी ऑफिस से पता चलेगा।