Surya Grahan 2024 Rashifal: इस साल का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को लगने जा रहा है. खगोलीय घटना माने जाने वाले सूर्य ग्रहण को ज्योतिष में भी अहम माना जाता है. 54 साल बाद पूर्ण सूर्यग्रहण पड़ने वाला है. सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है, जिससे सूर्य की दृष्टि पूरी तरह आंशिक रूप से अवरुद्ध हो जाती है. प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी ने News18 Hindi को बताया कि 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण रात 9.12 बजे से मध्य रात्रि 1.25 बजे तक रहेगा. इस दिन पूरे उत्तरी अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण पड़ेगा.
इस बार सूर्य ग्रहण मीन राशि, स्वाति नक्षत्र में लगेगा. हालांकि इस साल का पहला सूर्यग्रहण भारत में नहीं देखा जाएगा मगर इस शुभ संयोग का प्रभाव सभी मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क और धनु राशि वालों को होगा. यदि आपकी राशि भी इन पांच राशियों में से है तो सूर्यग्रहण से होने वाला प्रभाव आप भी जान लें.
मेष : दुशमन मुंह की खाएंगे क्योंकि अब तक जो साजिशें विरोधी चल रहे थे. उसमें उन्हें विफलता मिलनी आरंभ हो जाएगी. कार्यस्थल पर मान-सम्मान प्राप्त होगा. स्वास्थ्य, आर्थिक और वैवाहिक स्थिति में सुधार होगा.
वृषभ : करियर और परिवार संबंधी जो चिंताएं आपको घेरे हुए थी, वह समाप्त होंगी. धन लाभ के भी योग बनेंगे.
मिथुन : पारिवारिक रिश्ते सुधरेंगे. नौकरी और व्यापार में उन्नति होने से धन लाभ होगा. कहीं निवेश किया हुआ है तो उसमें भी फायदा होगा. एक से अधिक आमदनी के स्रोत बनेंगे.
कर्क : करियर को लेकर अब तक जो परेशानियां थीं, वह नहीं रहेंगी. बिजनेस हो या नौकरी आपको सब जगह सम्मान मिलेगा. आपके अंदर हताशा का भाव समाप्त होगा और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनेगा.
धनु : मान-सम्मान, धन आदि में वृद्धि होगी. जो कार्य काफी समय से अटके हुए थे, वह पूरे होंगे.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Solar eclipse, Surya Grahan
FIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 16:08 IST