डाला (गुड्डू तिवारी/राकेश अग्रहरि)
डाला। नगर में गुरुवार का दिन बाजार बंदी होने के बावजूद साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं जिम्मेदार मौन धारण किए हुए हैं।बाजार 80 प्रतिशत अन्य दिनों की तरह ही खुला रहता है।बीते फरवरी माह में बाजार की साप्ताहिक बंदी को लेकर दो दिनों तक लाउडस्पीकर से एलाउंसमेंट किया गया था।इसके बावजूद साप्ताहिक बंदी के नियमों का खुला उल्लंघन कर दुकानदार अपनी दुकानों को खोलकर बिक्री कर रहे हैं।इसमें कपड़ा, बर्तन, किराना दुकानदार समेत मुर्गा-मुर्गी विक्रेताओं की अधिकतर दुकानें खुली रहती हैं।आदेश जारी होने के कुछ दिनों तक साप्ताहिक बंदी का कुछ दुकानदारों द्वारा पालन किया गया लेकिन अब दुकानदार साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं कर रहे हैं।बाजार अन्य दिनों की तरह ही खोला जा रहा है।बताया गया कि डाला बाजार में साप्ताहिक बंदी गुरुवार को किए जाने का आदेश बहुत पहले जारी हुआ था लेकिन उसका पालन कभी नहीं हुआ जिसको लेकर बाजार में चर्चाएं होती रहती हैं।इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी को फोन किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।