नई दिल्ली. भारत ने एशियन गेम्स 2023 में 28 गोल्ड सहित कुल 107 मेडल के साथ अपने अभियान का समापन किया. शनिवार को आर्चरी में गोल्ड के साथ शुरुआत हुई वहीं दिन का समापना चेस में सिल्वर के साथ हुआ. भारतीय एथलीटों ने 38 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज जीते.
इससे पहले, मेंस क्रिकेट में भी भारत ने गोल्ड मेडल जीता. ये भारत का 27वां गोल्ड मेडल था. मेंस क्रिकेट के फाइनल में भारत की टक्कर अफगानिस्तान से थी लेकिन बारिश के कारण मैच मैच को रद्द करना पड़ा. बेहतर सीडिंग (रैंकिंग) की वजह से भारत को विजेता घोषित कर दिया गया और पहली ही बार में भारत ने मेंस क्रिकेट में भी गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले, महिला टीम ने भी क्रिकेट में र्स्वण पदक जीता था.
एशियन गेम्स 2023 में मेंस कबड्डी का फाइनल भारत और ईरान के बीच खेला गया था. लेकिन विवाद की वजह से मैच को 30 मिनट से अधिक तक सस्पेंड किया गया था. दरअसल, भारत और ईऱान के बीच अंकों को लेकर विवाद था. भारत का दावा था कि कप्तान पवन सेहरावत रेड के दौरान ईरानी डिफेंडर को छूए बिना लॉबी में गए थे. इसी दौरान ईरान के खिलाड़ी भी उनके साथ लॉबी में गए थे. इसलिए भारत 4 अंक का दावा कर रहा था.
रेफरी ने जब भारत के पक्ष में फैसला दिया तो ईरान के खिलाड़ी विरोध में मैट पर बैठ गए और इसके बाद जब फैसला बदला तो भारत के खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया. इन खेलों के 14वें दिन (शनिवार) भारत ने महिला कबड्डी के फाइनल में चीनी ताइपे को फाइनल में 26-25 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था. ये भारत का एशियन गेम्स 2023 में 100वां पदक था. भारत ने अब तक 28 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 रजत पदक जीते हैं.
बैडमिंटन के मेंस डबल्स में भी भारत ने इतिहास रचा. सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने गोल्ड मेडल के मुकाबले में कोरियाई जोड़ी को 21-18, 21-16 से शिकस्त दी और स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. ये एशियन गेम्स के इतिहास में बैडमिंटन में भारत का पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले, भारत ने न तो सिंगल्स, डबल्स या टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की थी.
पाकिस्तान की मेंस क्रिकेट टीम ब्रॉन्ज मेडल तक नहीं जीत पाई. तीसरे स्थान के मुकाबले में पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराया. बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रन की दरकार थी और रकीबुल हसन ने चौका जड़ बांग्लादेश को जीत दिला दी. पाकिस्तान की महिला टीम भी क्रिकेट में मेडल नहीं जीत पाई. बांग्लादेश की मेंस टीम का क्रिकेट में ये दूसरा पदक है.
इससे पहले, भारत ने आर्चरी में भी डबल धमाका किया था. मेंस कंपाउंड इवेंट का गोल्ड और सिल्वर दोनों भारत की झोली में आया. फाइनल में ओजस देवताले ने अभिषेक वर्मा को गोल्ड मेडल जीता. जबकि रजत पदक अभिषेक को मिला. इससे पहले, 14वें दिन पहला पदक भी आर्चरी में ही मिला था. अदिति स्वामी ने महिलाओं के कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. अदिति ने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में इंडोनेशिया की तीरंदाज को 146-140 के अंतर से मात दी थी.
अदिति के बाद महिलाओं की कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट में ज्योति सुरेखा ने फाइनल में कोरिया की तीरंदाज को 149-145 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल जीता था. ये उनका एशियन गेम्स 2023 का तीसरा स्वर्ण पदक था.