नीतिन आंतिल/सोनीपत. चीन में चल रहे एशियाई खेलों में भारत ने जापान को हॉकी में 5-1 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत की जीत में सोनीपत के रहने वाले अभिषेक ने अहम भूमिका निभाई. वहीं, भारत की जीत पर उनके परिवार और सोनीपत के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. इसके साथ घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि अभिषेक के पिता भी भारतीय सेवा में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं. बचपन में चोट लगने के कारण परिवार अभिषेक को खेलने से मना करता था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शायद यही वजह है कि चोट के बावजूद उन्होंने हॉकी को कभी खुद से अलग नहीं होने दिया.
चीन में चल रहे एशियाई खेलों में भारत ने हॉकी में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. जापान को 5-1 के स्कोर से हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है और इस जीत में हरियाणा के कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है. इसमें सोनीपत के गांव भादी के रहने वाले अभिषेक भी शामिल हैं. बता दें कि बचपन में चोट के चलते अभिषेक का परिवार उसे खेलने से मना करता था, लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने अपना खेल जारी रखा. उसी का फल है कि अभिषेक ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए गोल्ड मेजल हासिल किया है. सभी को हरियाणा के इस बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व है.
अभिषेक ने कभी नहीं छोड़ा हॉकी का साथ
अभिषेक का परिवार अपने बेटे की इस उपलब्धि पर फूला नहीं समा रहा है. अभिषेक के पिता ने कहा कि बचपन से ही उसको हॉकी खेलने का शौक था, लेकिन चोट के चलते वह हॉकी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. इस वजह से उसको कई बार हॉकी खेलने से मना किया, लेकिन उसकी जिद के आगे हमारी एक नहीं चली. अब भारत ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है. साथ ही कहा कि हमें अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है. ये जीत सिर्फ बेटे की ही नहीं बल्कि पूरी टीम के साथ-साथ देश की जीत है.
.
Tags: Asian Games, Indian Hockey, Indian Hockey Team
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 07:53 IST