हिसार/संदीप सैनी. एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम की जीत ने पूरे भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. हर कोई जीत की खुशी मना रहा है. इंडिया हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया है. इतना ही नहीं एशियन गेम्स में शानदार जीत के बाद पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए भी खुद को फाइनल कर दिया है.
हरियाणा ,हिसार निवासी संजय ने भी टीम की इस शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई. किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले संजय का बचपन से ही हॉकी की तरफ गहरा झुकाव था. संजय ने दिन-रात मेहनत कर ये मुकाम हासिल किया. जिस पर आज पूरे देश को गर्व है.
पिता ने खेती कर उठाया कोचिंग का खर्चा
संजय के कोच का कहना है कि संजय के पिता को खेलों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और संजय को बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी थी जिसे देखते हुए संजय के पिता ने उसे काफी छोटी उम्र में ही कोच को सौंप दिया था. ये कह कर कि आप जैसा इसे सीखाना चाहें. मेरा बेटा अब आपका हो चुका है. संजय के पिता खुद खेती करके घर का पालन-पोषण करते हैं. उन्होंने खेती करके ही संजय की कोचिंग का खर्चा उठाया. संजय के कोट ने बताया कि संजय जुनियर टीम से ही काफी प्रतिभावान है और अपने खेल के प्रति कोई कोताही नहीं बरतता. दिन रात मेहनत करता था, शायद उसी का नतीजा है कि कम उम्र होने के बावजूद भी उसके खेल को देखते उसे भारतीय टीम में जगह दी गई है.
7 साल से नहीं देखा घर का दरवाजा
जीत की खबर सुनने के बाद से ही घर में खुशी का माहौल है. घर में नाच-गाना हो रहा है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बेटे की जीत पर माता -पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. कोच ने संजय के बारे में बात करते हुए बताया कि संजय करीब 7 साल से घर नहीं आया वो अपने खेल में इतना व्यस्त है कि उसे आराम करने का टाइम नहीं है.
संजय अपनी ओर से अपनी मेहनत में कोई कमी नहीं रहने देता. कोच ने बताया कि संजय काफी छोटा था, जब से वो मुझसे हॉकी सीख रहा है, लेकिन मुझे पहले से ही पता था कि जिस प्रकार की प्रतिभा संजय में है वो एक दिन जरूर बड़ा मुकाम हासिल करेगा. अब माता-पिता बेसब्री से बेटे के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि बेटे के घर आने पर जोरों-शोरों से उसका स्वागत किया जाएगा.
.
Tags: Haryana news, Hisar news, Latest hindi news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : October 7, 2023, 12:00 IST