मुंबई: आईओसी यानी इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने मुंबई में 15-17 अक्टूबर के आईओसी सत्र से पहले गुरुवार को आईओसी कार्यकारी समिति की बैठक की और इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में ओलंपिक की भावना जाग रही है और बढ़ रही है. इतना ही नहीं, उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी की तारीफ करते हुए कहा कि उनका इस संदर्भ में प्रयास काफी प्रभावशाली है. दरअसल, 40 साल के अंतराल के बाद आईओसी सत्र की भारत में वापसी हो रही है. इससे पहले नई दिल्ली ने 1983 में आईओसी सत्र के 86वें संस्करण की मेजबानी की थी.
आईओसी सत्र ओलंपिक मूवेंट का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है. यानी आईओसी सत्र में ही ओलंपिक से जुड़े सारे अहम फैसले लिए जाते हैं. यह ग्लोबल ओलंपिक मूवमेंट की प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा करता और निर्णय लेता है, जिसमें ओलंपिक चार्टर को अपनाना या संशोधन करना, आईओसी सदस्यों और पदाधिकारियों का चुनाव करना और ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव शामिल है. आईओसी सत्र में मौजूद वक्त में 99 वोटिंग और 43 मानद सदस्य हैं.
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने गुरुवार को कहा, ‘हम वास्तव में देख और महसूस कर सकते हैं कि भारत में ओलंपिक भावना जाग रही है और बढ़ रही है. हम हांग्जो में एशियाई खेलों में रिकॉर्ड संख्या में पदक जीतकर भारतीय टीम के बहुत सकारात्मक परिणाम देख रहे हैं. हम अपने ओलंपिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं कि भारत ओलंपिक के फॉलोअर्स के मामले में दूसरे नंबर पर है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी आईओसी सहयोगी और मित्र नीता अंबानी के साथ मैंने रिलायंस फाउंडेशन का दौरा किया और वहां बच्चों और युवाओं के खेल और शिक्षा के संबंध में जो कार्यक्रम पेश किए जा रहे हैं, उनको देखा और मुझे कहना होगा कि रिलायंस और उनकी टीम द्वारा वहां जो किया जा रहा है, उससे मैं वास्तव में बहुत प्रभावित हूं, क्योंकि आप देखते हैं कि इस सेंटर में पूरे भारत से बच्चे मौजूद हैं. उनमें से अधिकांश बच्चे वंचित परिवारों से हैं.’
थॉमस बाख ने आगे कहा, ‘बच्चों को स्कूली शिक्षा तो दी ही जा रही है, मगर साथ ही उन्हें एथलीट बनने के लिए प्रशिक्षित होने का अवसर भी दिया जा रहा है. यह कुछ ऐसा है जो बिल्कुल हमारे ओलंपिक मूल्यों और हमारे दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित कर रहा है. यह एक निजी संस्था यानी रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है, यह देखना अपने आप में बहुत-बहुत प्रभावशाली और बहुत उत्साहजनक है.’
आईओसी अध्यक्ष बाख ने आगे कहा, ‘और इसे पॉलिटिकल अथॉरिटी का भी भरपूर समर्थन प्राप्त है. हमने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उनके स्टाफ के साथ बैठक की और वे भी खेल आंदोलन के पूर्ण समर्थन में हैं. इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि हमें निकट भविष्य में आईओए से कुछ सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं.’
आईओसी सदस्य के रूप में चुनी जाने वालीं पहली भारतीय महिला नीता अंबानी के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फरवरी 2022 में बीजिंग में 139वें आईओसी सत्र में एक प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद मुंबई को 99% वोटों के साथ अपनी बोली के पक्ष में जबरदस्त समर्थन मिला था. बता दें कि आईओसी सत्र मुंबई के अत्याधुनिक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. शहर के बीच में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर भारत का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है और यह 2022 की शुरुआत में ही शुरू हुआ है. नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र का भव्य थिएटर उद्घाटन समारोह की मेजबानी करेगा, जबकि प्रदर्शनी हॉल में आईओसी सत्र की बैठक होगी.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: IOC, IOC chief Olympics, IOC President, Nita Ambani, Reliance Foundation
FIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 15:45 IST