हाइलाइट्स
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का 141वां सत्र इस बार मुंबई में आयोजित हो रहा है.
1983 में नई दिल्ली सत्र के बाद यह दूसरी बार भारत में आयोजित किया जा रहा है.
आईओसी सेशन ओलंपिक खेलों का फैसला लेने वाली सर्वोच्च संस्था है.
मुंबई. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सत्र वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित किया जाता है. यह अक्सर दो या तीन दिन तक चलता है. जिन वर्षों में ओलंपिक खेल होते हैं, आईओसी सत्र पारंपरिक रूप से उनसे पहले होता है. इस वर्ष 141वां सत्र मुंबई में आयोजित किया जा रहा है. 1983 में नई दिल्ली सत्र के बाद यह दूसरी बार भारत में आयोजित किया जा रहा है. आईओसी सेशन ओलंपिक खेलों का फैसला लेने वाली सर्वोच्च संस्था है. यह ओलंपिक आंदोलन की प्रमुख गतिविधियों पर चर्चा करता और निर्णय लेता है. इसमें ओलंपिक चार्टर को अपनाना या संशोधन करना, आईओसी सदस्यों और पदाधिकारियों का चुनाव और ओलंपिक के मेजबान शहर का चुनाव शामिल है.
यहां पिछले वर्षों में आईओसी सेशन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों पर एक नजर डाली गई है:
138वां आईओसी सत्र, टोक्यो, जुलाई 2021
. 2032 में 36वें ओलंपिक खेलों के मेजबान के रूप में ब्रिस्बेन का चुनाव.
. दो आईओसी मानद सदस्यों का चुनाव: सर क्रेग रीडी और डेनमार्क के एचआरएच क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक.
. आईओसी उपाध्यक्ष के रूप में निकोल होवेर्ट्ज का चुनाव और श्रीमती क्रिस्टिन क्लॉस्टर (नॉर्वे में आईओसी सदस्य) को बोर्ड के लिए नव निर्वाचित किया गया.
137वां आईओसी सत्र, लॉज़ेन (ऑनलाइन), मार्च 2021
. एक और कार्यकाल के लिए आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख का चुनाव.
. ओलंपिक एजेंडा 2020 की समापन रिपोर्ट को मंजूरी.
. आईओसी के लिए रणनीतिक रोडमैप और 2025 तक ओलंपिक आंदोलन के लिए ओलंपिक एजेंडा 2020+5 को मंजूरी.
136वां आईओसी सत्र, लॉज़ेन (ऑनलाइन), जुलाई 2020
. 2019 आईओसी वार्षिक रिपोर्ट और लेखापरीक्षित खातों की मंजूरी.
. आईओसी सत्र ने ओलंपिक चार्टर में संशोधन को मंजूरी दी.
. सेनेगल और आईओसी युवा ओलंपिक खेल डकार 2022 को 2026 तक स्थगित करने पर सहमत हुए.
. पांच नए आईओसी सदस्यों का चुनाव: मारिया डे ला कैरिडैड कोलोन रूएन्स, कोलिंडा ग्रैबर-कितारोविक, रीमा बंदर अल-सऊद, बटुशिग बैटबोल्ड और सेबेस्टियन कोए.
IOC चीफ बोले- 2030 और 2034 के विंटर ओलंपिक के मेजबान चुनते वक्त जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखेंगे
135वां आईओसी सत्र, लॉज़ेन, जनवरी 2020
. 2024 में चौथे युवा ओलंपिक शीतकालीन खेलों के मेजबान के रूप में गैंगवोन का चुनाव.
. तीन नए आईओसी सदस्यों का चुनाव: यासुहिरो यामाशिता, डेविड हैगर्टी और गियानी इन्फेंटिनो.
.
Tags: IOC, IOC chief Olympics, IOC President
FIRST PUBLISHED : October 14, 2023, 14:24 IST