ऐप पर पढ़ें
आगरा की रुनकता (सिकंदरा) निवासी 19 वर्षीय युवती चार माह से गर्भवती थी। बुधवार की रात उसकी हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। आरोप है कि गर्भपात के लिए वह प्रेमी की बात मानती चली गई। प्रेमी उसे शिकोहाबाद तक ले गया। एक जगह भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर आया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना पर आए युवती के परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने प्रेमी को पकड़ लिया है। युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर पर पुलिस मुकदमा लिखकर कानूनी कार्रवाई करेगी।
युवती ने इस साल इंटरमीडिएट के परीक्षा दी थी। गांव महल निवासी विनय कोचिंग में साथ पढ़ता था। दो साल से दोनों के बीच दोस्ती थी। दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती चार माह से गर्भवती थी। पुलिस के अनुसार यह बात युवती ने अपने परिजनों से छिपाई। वह बिन ब्याही मां बनने से बचना चाहती थी। प्रेमी ने जैसा बताया वह वैसा करती गई। सोमवार को बहाने से अपनी नानी के घर कमला नगर आ गई। बुधवार की सुबह एक सहेली उसकी नानी के घर आई। बहाने से युवती उसके साथ घर से बाहर निकल आई। गर्भपात के लिए विनय युवती को शिकोहाबाद लेकर पहुंचा। आठ मार्च को भी विनय ने शिकोहाबाद में युवती को एक डॉक्टर को दिखाया था। गर्भपात की बात की थी। डॉक्टर ने युवती को खून की कमी बताई थी। एक यूनिट खून लेकर आने को कहा था। बुधवार को विनय बाइक से युवती को लेकर शिकोहाबाद पहुंचा। उसे डॉक्टर के यहां भर्ती कराया। एक यूनिट खून भी ले गया था। वहां युवती की हालत बिगड़ गई। शाम चार बजे युवती ने अपनी भाभी को फोन किया। बताया कि तबियत खराब हो गई है। खून चढ़ रहा है। इसके बाद फोन कट गया। रात को विनय एंबुलेंस से युवती को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर आया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी व उसके एक दोस्त को पुलिस ने पकड़ा
युवती की मौत की पुष्टि होते ही विनय के हाथ-पांव फूल गए। उसने ही युवती के परिजनों को फोन पर यह बताया कि उनकी बेटी की तबियत खराब है। एसएन मेडिकल कॉलेज में है। परिजन एसएन आए तो बेटी का शव मिला। उन्होंने हंगामा किया। पुलिस ने विनय और उसके एक दोस्त को पकड़ लिया। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मुकदमा लिखकर आगे की कार्रवाई करेगी।
पुलिस को झोलाछाप की आशंका, पूछताछ
विनय ने पूछताछ में शिकोहाबाद के एक हॉस्पिटल का नाम बताया। सवाल यह उठ रहा है कि डॉक्टर बिना परिजनों के गर्भपात के लिए तैयार कैसे हो गया। पुलिस को आशंका है कि विनय युवती को किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास लेकर गया होगा। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
खून देकर आ गया था करीब
कुछ माह पूर्व युवती की तबियत खराब हुई थी। परिजनों ने एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उसे खून की कमी थी। खून चढ़ा था। उस समय विनय ने खून दिया था। वह पहले से युवती के करीब था। खून देकर उसने युवती के परिजनों से भी पहचान बना ली थी। पुलिस अभी और छानबीन कर रही है।