itel कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Icon 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी की यह नई स्मार्चवॉच कई खूबियों के साथ आती है. इसकी कीमत भी 2 हजार रुपये से कम रखी गई है. हमनें इसको इस्तेमाल किया है और यहां पर आपको इसका क्विक रिव्यू बता रहे हैं.
इस रिव्यू से आप जान पाएंगे कि यह स्मार्टवॉच लेना आपके लिए कितना सही है. कंपनी ने इससे पहले itel Icon 2 को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसके अगले वर्जन को पेश किया है. itel Icon 3 कम कीमत में एक अच्छी स्मार्टवॉच है. इसमें 2-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है.
ये भी पढ़ें:- Realme के इस फोन को हाथों-हाथ ले रहे हैं लोग, सेल में बना रिकॉर्ड, हर मिनट बिके 300 यूनिट्स
इसके बेजेल्स काफी कम है. इस वजह से स्क्रीन देखने में आपको बड़ी लगेगी. इसमें कंपनी ने ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी दिया है. नेविगेशन के लिए इसमें फंक्शनल क्राउन बटन दिया गया है. इसमें आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं.
ब्राइट है डिस्प्ले
डिस्प्ले में 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इस वजह से आपको स्क्रीन को आउटडोर में भी देखने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी. सिक्योरिटी के लिहाज से इसमें स्क्रीन लॉक करने का भी ऑप्शन दिया गया है. ऐसे में जो लोग प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं उन्हें भी कोई दिक्कत नहीं आएगी.
कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया है. यानी आप स्मार्टवॉच की मदद से भी किसी को कॉल करके बातचीत कर सकते हैं. हालांकि, इसकी वॉयस को लेकर हमें शिकायत है कि सामने वाले को बहुत ज्यादा क्लियर आवाज नहीं जाती है.
ये भी पढ़ें:- मुसीबत में मददगार सैमसंग फोन्स का ये बटन, इमरजेंसी में दबा दो, बचा लेगा जिंदगी, जानिए कहां छुपा होता है?
ठीक-ठाक है बैटरी
बैटरी की बात करें तो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ इस वॉच को आप आसानी से 1 से डेढ़ दिन तक चला सकते हैं जबकि बिना इस फीचर के बैटरी लाइफ काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसमें आपको कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स मिल जाएंगे. इसे आप 1699 रुपये में 29 मार्च से ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं. हालांकि, रिटेल आउटलेट से आप 24 मार्च से इस स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं.
.
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 12:11 IST